नेपाल की बैंकर को दुल्हन बनाने जा रहे 'बाल वीर' फेम एक्टर, मेहंदी सेरेमनी की फोटोज आईं सामने

Dev Joshi-Aarti Wedding: फेमस टीवी शो 'बालवीर' एक्टर देव जोशी शादी करने जा रहे हैं. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर मेहंदी की फोटोज शेयर की है. चलिए जानते हैं कौन है एक्टर की होने वाली दुल्हन?

Dev Joshi-Aarti Wedding: फेमस टीवी शो 'बालवीर' एक्टर देव जोशी शादी करने जा रहे हैं. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर मेहंदी की फोटोज शेयर की है. चलिए जानते हैं कौन है एक्टर की होने वाली दुल्हन?

author-image
Sezal Thakur
New Update
dev joshii

Image Source: Dev Joshi Instagram

Dev Joshi-Aarti Wedding: टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपनी पहचान बनाई है.  समय के साथ ये कलाकार इतने बड़े हो गए हैं कि अब इनकी शादी हो रही है. लेकिन फैंस इन्हें  अब भी उस मासूम किरदार के लिए ही याद करते हैं. कुछ समय पहले 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू का किरदार निभाने वाली झील मेहता ने शादी की थी. वहीं अब फेमस टीवी शो 'बालवीर' एक्टर  देव जोशी भी शादी करने जा रहे हैं. उनकी शादी की रस्में शुरू भी हो गई हैं. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर मेहंदी की फोटोज शेयर की है.  चलिए जानते हैं कौन है एक्टर की होने वाली दुल्हन?

Advertisment

देव जोशी की मेहंदी की फोटोज

देव जोशी नेपाल में ग्रैंड वेडिंग कर रहे हैं, जिसके  फंक्शंस भी शुरू हो गए हैं. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर मेहंदी की तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें कपल अपने पूरे परिवार के साथ डांस और मस्ती करते नजर आ रहे हैं. देव की होने वाली दुल्हन ने ऑलिव ग्रीन कलर का सूट पहना है और अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रही हैं. वहीं, देव लाइट कलर की शर्ट के साथ व्हाइट बास्केट ड्रेल पहने दिखें. देव ने भी अपने हाथों पर मेहंदी लगवाई है. एक्टर ने अपने हाथ पर 'देव आरती' लिखकर हार्ट बनाया है.

कौन है एक्टर की होने वाली दुल्हन?

बता दें, एक्टर आरती खरेल से शादी करने जा रहे हैं, जो नेपाल की रहने वाली है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, आरती पेशे से एक बैंकर हैं और फिलहाल फिनलैंड में रहती हैं, दोनों की पहली मुलाकात  पिछले साल यूरोप में एक रोड ट्रिप के दौरान हुई थी, जिसके बाद दोस्ती हुई और दोनों का रिश्ता प्यार में बदल गया.

इसके अलावा बता दें कि देव ने पिछले महीने ही  नेपाल के प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर में आरती संग सगाई थी, जिसकी फोटोज खूब वायरल हुई थी, वहीं अब ये कपल शादी के बंधन में बंधने जा रहा है.

ये भी पढ़ें- '10 साल पहले मैंने राशि चुका दी थी', 18 करोड़ के लोन माफ करने के आरोप पर प्रीति जिंटा ने कही ये बात

 

Entertainment News in Hindi latest news in Hindi tv news in hindi Dev Joshi dev joshi baalveer dev joshi photo dev joshi marriage
      
Advertisment