'10 साल पहले मैंने राशि चुका दी थी', 18 करोड़ का लोन माफ करने के आरोप पर प्रीति जिंटा ने कही ये बात

Preity Zinta News: कुछ दिनों पहले प्रीति जिंटा को लेकर खबर आई थी कि न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने एक्ट्रेस का 18 करोड़ का कर्ज माफ कर दिया था. इसी मामले पर अब हसीना ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Preity Zinta News: कुछ दिनों पहले प्रीति जिंटा को लेकर खबर आई थी कि न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने एक्ट्रेस का 18 करोड़ का कर्ज माफ कर दिया था. इसी मामले पर अब हसीना ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
preity (1)z

Image Source- Social Media

Preity Zinta: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा बीते कई वर्षों से बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर हैं. एक्ट्रेस ने साल 2016 में लॉस एंजिल्स बेस्ड फाइनेंस एनालिस्ट जीन गुडइनफ से शादी की थी, जिसके बाद वो विदेश में ही बस गई थीं. हालांकि एक्ट्रेस आईपीएल की अपनी टीम ‘किंग्स 11 पंजाब’ के जरिए फैंस के साथ कनेक्ट रहती हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इस बीच कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस को लेकर खबर आई थी कि न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने एक्ट्रेस का 18 करोड़ का कर्ज माफ कर दिया था. इसी मामले पर अब हसीना ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Advertisment

प्रीति जिंटा ने क्या कहा? 

दरअसल,  खबर आ रही थी कि न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक ने कई लोगों को कर्ज दिया था वहीं, कुछ का कर्ज माफ भी कर दिया था. इनमें से ही एक नाम एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का भी था. जिसमें कहा गया कि एक्ट्रेस का 18 करोड़ का लोन माफ कर दिया गया. हालांकि हसीना ने इन सभी आरोपों को गलत बताया है.

उनकी कानूनी टीम ने प्रीति जिंटा की ओर से कहा- 'मेरे पास  12 साल से अधिक समय पहले न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के साथ ओवरड्राफ्ट सुविधा थी. वहीं, 10 साल से अधिक समय पहले मैंने ने ओवरड्राफ्ट सुविधा के संबंध में पूरी बकाया राशि चुका दी थी और खाता बंद हो गया था.'

क्या है पूरा मामला ? 

बता दें, ये विवाद तब शुरू हुआ जब एक मीडिया रिपोर्ट ने  न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक  में बड़े पैमाने पर फाइनेंशियल मिसमैनेजमेंट और कथित भ्रष्टाचार का खुलासा किया. इसके बाद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इसके संचालन पर सख्ती बरती. रिपोर्ट के अनुसार, बैंक ने 25 करोड़ रुपये तक के कॉर्पोरेट लोन शाखा प्रबंधकों की जानकारी के बिना जारी किए थे.

इनमें से कई लोन एक साल के अंदर ही गैर-निष्पादित संपत्तियों (NPAs) में बदल  दिए गए थे, जिसकी वजह से कथित तौर पर फंड की हेराफेरी की गई थी. इनमें से ही एक मामलों में प्रीति जिंटा को दिया गया 18 करोड़ रुपये का लोन था, जिसे  बिना उचित वसूली प्रक्रिया के 'माफ' कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- Urvashi Rautela Birthday: 'मिरर को डायमंड कह रही', उर्वशी रौतेला की बर्थडे ड्रेस का यूजर्स उड़ा रहे मजाक

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Preity Zinta latest news in Hindi preity zinta news Preity Zinta controversy
      
Advertisment