YRKKH: अभीरा के एक्स हसबैंड को बुरा-भला कहेगी मायरा, शो में आएगा ये ट्विस्ट
पटना : राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बिहार बंद को बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बताया फ्लॉप
तेंदुए ने विशाल मगरमच्छ को मार गिराया, देख लोग बोले, "कैसे किया होगा शिकार"
ICC टेस्ट रैकिंग में जो रूट से उन्हीं के साथी ने छिनी नंबर-1 की कुर्सी, शुभमन गिल ने लगाई लंबी छलांग
पटना : केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने विपक्ष पर साधा निशाना, रोहिंग्या वोटरों को लेकर लगाए गंभीर आरोप
रिटायरमेंट के बाद वेद-उपनिषद और प्राकृतिक खेती के प्रति समर्पित करूंगा अपना जीवन : अमित शाह
शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने सरकारी कैंटीन के खराब खाने पर उठाया सवाल, बोले- ये स्वास्थ्य के लिए हानिकारक
करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रैंकिंग पर शुभमन गिल, नंबर-1 बने हैरी ब्रूक
कैंसर की दवाओं के साइड इफेक्ट्स की आखिर क्या है वजह? रिसर्च में खुलासा

Urvashi Rautela Birthday: 'मिरर को डायमंड कह रही', उर्वशी रौतेला की बर्थडे ड्रेस का यूजर्स उड़ा रहे मजाक

Urvashi Rautela Birthday: उर्वशी रौतेला 25 फरवरी को अपना 31वां बर्थडे मना रही हैं.उन्होंने अपने बर्थडे ईव पर रियल डायमंड से बनी ड्रेस पहनी. जिसे देखने के बाद अब यूजर्स के रिएक्शन सामने आने लगे है.

Urvashi Rautela Birthday: उर्वशी रौतेला 25 फरवरी को अपना 31वां बर्थडे मना रही हैं.उन्होंने अपने बर्थडे ईव पर रियल डायमंड से बनी ड्रेस पहनी. जिसे देखने के बाद अब यूजर्स के रिएक्शन सामने आने लगे है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
urvashi r (1)

Image Source- Urvashi Rautela Instagram

Urvashi Rautela Birthday: उर्वशी रौतेला बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने स्टाइल, लुक्स और बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरी हैं. एक्ट्रेस का हर एक अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है. उर्वशी  पारंपरिक आउटफिट्स से लेकर वेस्टर्न लुक्स तक में अपने हुस्न का जलवा बिखेरती रहती हैं.  ऊर्वशी अपना 31वां बर्थडे मना रही हैं. ऐसे में उन्होंने अपने बर्थडे ईव पर रियल डायमंड से बनी ड्रेस पहनी. एक्ट्रेस के लुक को देखने के बाद अब यूजर्स के रिएक्शन सामने आने लगे है. चलिए जानते हैं कौन क्या कह रहा है.

Advertisment

उर्वशी ने पहनी रियल डायमंड की ड्रेस

उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पर बर्थडे पार्टी की एक वीडियो (Urvashi Rautela Birthday Video) शेयर की है, जिसमें वो जमकर डांस करती दिखीं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया सेलिब्रिटी ओरी के साथ  फिल्म ‘डाकू महाराज’ के गाने ‘दबीबी दबीबी’ पर झूमती नजर आईं.

इस दौरान एक्ट्रेस सिल्वर कलर की ड्रेस में दिखीं. एक्ट्रेस की ये मामूली नहीं है, बल्कि रियल डायमंड से बनी हुई है. उन्होंने खुद अपने पोस्ट पर बताया कि उन्होंने हीरे से जड़ी ड्रेस पहनी है. वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'बर्थडे की ड्रेस- रियल डायमंड से बनी.'

यूजर्स कर रहे ऐसे- ऐसे कमेंट

urvashi (1)r

एक्ट्रेस की बर्थडे ड्रेस देखने के बाद यूजर्स उनकी वीडियो पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं और हसीना का मजाक बना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'मिरर को डायमंड कह रही', दूसरे ने लिखा- 'भारत की पहली महिला जिसने डायमंड से बनी ड्रेस पहनी.' इसी के साथ यूजर ने हंसना हुआ इमोजी भी शेयर किया है.

तीसरे यूजर में लिखा- 'मेरा फोकस तो कैप्शन पर गया, जहां डायमंड लिखा है.' वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला को आखिरी बार साउथ फिल्म डाकू महाराज में देखा गया था. 

ये भी पढ़ें- फिल्मी बैकग्राउंड होने के बावजूद इस एक्टर ने दिए 250 से भी ज्यादा ऑडिशन, फेस किए रिजेक्शन, अब कमाते हैं करोड़ों रुपये

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest news in Hindi Urvashi Rautela urvashi rautela birthday urvashi rautela diamond dress
      
Advertisment