Urvashi Rautela Birthday: उर्वशी रौतेला बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने स्टाइल, लुक्स और बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरी हैं. एक्ट्रेस का हर एक अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है. उर्वशी पारंपरिक आउटफिट्स से लेकर वेस्टर्न लुक्स तक में अपने हुस्न का जलवा बिखेरती रहती हैं. ऊर्वशी अपना 31वां बर्थडे मना रही हैं. ऐसे में उन्होंने अपने बर्थडे ईव पर रियल डायमंड से बनी ड्रेस पहनी. एक्ट्रेस के लुक को देखने के बाद अब यूजर्स के रिएक्शन सामने आने लगे है. चलिए जानते हैं कौन क्या कह रहा है.
उर्वशी ने पहनी रियल डायमंड की ड्रेस
उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पर बर्थडे पार्टी की एक वीडियो (Urvashi Rautela Birthday Video) शेयर की है, जिसमें वो जमकर डांस करती दिखीं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया सेलिब्रिटी ओरी के साथ फिल्म ‘डाकू महाराज’ के गाने ‘दबीबी दबीबी’ पर झूमती नजर आईं.
इस दौरान एक्ट्रेस सिल्वर कलर की ड्रेस में दिखीं. एक्ट्रेस की ये मामूली नहीं है, बल्कि रियल डायमंड से बनी हुई है. उन्होंने खुद अपने पोस्ट पर बताया कि उन्होंने हीरे से जड़ी ड्रेस पहनी है. वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'बर्थडे की ड्रेस- रियल डायमंड से बनी.'
यूजर्स कर रहे ऐसे- ऐसे कमेंट
/newsnation/media/media_files/2025/02/25/2nLV6r26VxVm0VHakprf.jpg)
एक्ट्रेस की बर्थडे ड्रेस देखने के बाद यूजर्स उनकी वीडियो पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं और हसीना का मजाक बना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'मिरर को डायमंड कह रही', दूसरे ने लिखा- 'भारत की पहली महिला जिसने डायमंड से बनी ड्रेस पहनी.' इसी के साथ यूजर ने हंसना हुआ इमोजी भी शेयर किया है.
तीसरे यूजर में लिखा- 'मेरा फोकस तो कैप्शन पर गया, जहां डायमंड लिखा है.' वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला को आखिरी बार साउथ फिल्म डाकू महाराज में देखा गया था.
ये भी पढ़ें- फिल्मी बैकग्राउंड होने के बावजूद इस एक्टर ने दिए 250 से भी ज्यादा ऑडिशन, फेस किए रिजेक्शन, अब कमाते हैं करोड़ों रुपये