डिनर डेट पर निकले जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर के सवाल का जवाब देकर पत्नी प्रिया रुंचाल ने लूट ली महफिल

जॉन अब्राहम अपनी पत्नी प्रिया रुंचाल के साथ डिनर डेट पर दिखे. तस्वीर पर अर्जुन कपूर ने कमेंट किया, जिसके जवाब में जॉन की पत्नी ने जो लिखा उसे पढ़कर फैंस हंस-हंसकर लोटपोट हो गए. पढ़िए पूरी खबर

जॉन अब्राहम अपनी पत्नी प्रिया रुंचाल के साथ डिनर डेट पर दिखे. तस्वीर पर अर्जुन कपूर ने कमेंट किया, जिसके जवाब में जॉन की पत्नी ने जो लिखा उसे पढ़कर फैंस हंस-हंसकर लोटपोट हो गए. पढ़िए पूरी खबर

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
john abraham dinner date with priya runchal

जॉन अब्राहम की डिनर डेट पर मस्ती का तड़का Photograph: (Social Media)

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham)  बीते दिन अपनी पत्नी प्रिया रुंचाल (Priya Runchal) के साथ डिनर डेट पर निकले. मुंबई में हुई इस पार्टी की एक तस्वीर प्रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. तस्वीर में जॉन और प्रिया अपने दोस्तों के साथ मुस्कुराते हुए कैमरे के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं.

Advertisment

अर्जुन कपूर का मजाकिया कमेंट छा गया

तस्वीर पर जहां फैंस ने प्यारे-प्यारे कमेंट्स किए. वहीं एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) का कमेंट सबसे ज्यादा वायरल हो गया. अर्जुन ने लिखा- 'डिनर में जॉन अपना पास्ता साथ लाए क्या?'  इस पर प्रिया ने भी झट से जवाब देते हुए लिखा- 'हां, वो बड़े नैपकिन के नीचे छुपा है.'

फैंस ने कहा – भाई ये तो कॉमेडी का किंग निकला

अर्जुन कपूर के इस मजाकिया अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर लोग जमकर इस बातचीत को शेयर कर रहे हैं. किसी ने अर्जुन को ‘हाजिर जवाब’ बताया तो किसी ने लिखा- 'भाई ये तो कॉमेडी का किंग निकला.'

जॉन और अर्जुन की पिछली फिल्म

बता दें कि जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर साल 2022 में फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में साथ नजर आए थे. फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया था.

ये भी पढ़ें: ‘धर्म इतना कमजोर नहीं कि एक चीज से बंध जाए’, सलमान खान की घड़ी वाले विवाद पर बोले प्रतीक गांधी

कौन-कौन सी फिल्में हैं लाइन में

जॉन अब्राहम अब ‘तेहरान’ नाम की एक राजनीतिक थ्रिलर में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा रोहित शेट्टी की अगली फिल्म में भी जॉन दिखेंगे. वहीं अर्जुन कपूर जल्द ही फिल्म ‘नो एंट्री 2’ में वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे.

नजदीकी रिश्ता है दोनों एक्टर्स में

जॉन और अर्जुन कपूर की दोस्ती बॉलीवुड में काफी पुरानी है. दोनों एक्टर्स एक-दूसरे की टांग खींचने का कोई मौका नहीं छोड़ते, लेकिन यही उनकी दोस्ती की खूबसूरती भी है.

ये भी पढ़ें:  कौन हैं एआर रहमान की जगह पाने वाले साई अभ्यंकर? 20 साल की उम्र में हासिल किया ये मुकाम

Bollywood News John Abraham Arjun Kapoor Priya Runchal Entertainment News in Hindi मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news
Advertisment