/newsnation/media/media_files/2025/12/02/jimmy-shergill-2025-12-02-23-26-08.jpg)
Jimmy Shergill Photograph: (@jimmysheirgill)
Bollywood Actor: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार है, जो यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करके आए है. किसी को परिवार का पूरा सपोर्ट मिला तो कोई अपने परिवार से लड़कर इस इंडस्ट्री में पहुंचे. हम एक ऐसे ही एक्टर की बात करने जा रहे हैं, जिनका जन्म 3 दिसंबर 1970 को सिख परिवार में हुआ था. ये एक्टर 18 साल की उम्र तक पगड़ी पहनता था, लेकिन एक्टर बनने की चाह ने इनके बाल कटवा दिए. जिस वजह से इन्हें परिवार ने बड़ी सजा दी थी.
कौन है ये बॉलीवुड स्टार?
हम बात कर रहे हैं, मोहब्बतें, मेरे यार की शादी और मुन्नाभाई एमबीबीएस, तनु वेड्स मनु जैसी फिल्मों में नजर आए जिमी शेरगिल की, जो 3 दिसंबर को अपना 55वां जन्मदिन (Jimmy Shergill Birthday) मना रहे हैं. एक्टर ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया और अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया. लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए जिमी को अपने परिवार के खिलाफ जाना पड़ा. बहुत कम लोग ये जानते हैं कि जिमी ने फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए अपने बाल कटवा लिए थे. उनकी इस हरकत से उनके दिवंगत पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल बहुत नाराज हुए थे और एक्टर को बड़ी सजा दी थी.
एक्टर को दी थी ये सजा
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक पुराने इंटरव्यू में जिमी ने बताया था कि उनका परिवार हमेशा उनका साथ देता था. लेकिन उन्होंने हॉस्टल में रहते हुए जब अपने लंबे बालों को कटवा लिया था. तो उनके परिवार ने डेढ़ साल तक उनसे बात नहीं की थी.जिमी ने अपने एक्टिंग को आगे बढ़ाने के अपने फैसले पर पिता के रिएक्शन के बारे में भी बताया था. एक्टर ने कहा था कि उनके चचेरे भाई सुमिंदर ने उनके पिता से बात की थी कि वो जिमी को एक्टिंग में करियर बनाने दे. जिमी शेरगिल की वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर को पिछले साल 2024 में मुकद्दर का सिकंदर में देखा गया था. वहीं, कुछ महीने पहले एक्टर की पंजाबी फिल्म मां जाए रिलीज हुई थी, वहीं जल्द ही एक्टर की फिल्म सफेद सागर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें- जया बच्चन को सुनने में हो रही दिक्कत, एक्ट्रेस की बढ़ती उम्र नहीं, ये है असली वजह
ये भी पढ़ें- कौन हैं Sara Arjun? धुरंधर में 20 साल बड़े रणवीर संग किया रोमांस, पिता भी हैं बॉलीवुड के फेमस एक्टर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us