कौन हैं Sara Arjun? धुरंधर में 20 साल बड़े रणवीर संग किया रोमांस, पिता भी हैं बॉलीवुड के फेमस एक्टर

Dhurandhar Actress Sara Arjun: रणवीर सिंह फिल्म धुरंधर में 20 साल छोटी सारा अर्जनु संग रोमांस करते नजर आएंगे. चलिए जानते हैं, एक्ट्रेस के बारे में-

Dhurandhar Actress Sara Arjun: रणवीर सिंह फिल्म धुरंधर में 20 साल छोटी सारा अर्जनु संग रोमांस करते नजर आएंगे. चलिए जानते हैं, एक्ट्रेस के बारे में-

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Sara Arjun

Sara Arjun-Ranveer Singh Photograph: (Sara Arjun (Instagram))

Dhurandhar Actress Sara Arjun: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) लंबे समय से अपनी अपकमिंग फिल्म धुरंधर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. जब से फिल्म का टीजर जारी किया गया था, तब से ही लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, ट्रेलर रिलीज होने के बाद तो लोगों की एक्साइटमेंट का कोई ठिकाना ही नहीं है. इस बीच फिल्म की लीड एक्ट्रेस सारा अर्जुन की चर्चा भी खूब हो रही है. मालूम हो कि सारा रणवीर से उम्र में 20 साल छोटी हैं. ऐसे में हर कोई उनके बारे में जानना चाह रहा है. चलिए जानते हैं, कौन है सारा और इनके पिता क्या करते हैं.

Advertisment

कौन हैं 20 साल की सारा?

सारा अर्जुन (Sara Arjun) ने अपने करियर की शुरुआत टीवी विज्ञापन से की थी. एक्ट्रेस जब महज 18 महीने की थी तो उन्होंने अपना पहला टीवी एड किया था. तब से लेकर आज तक  सारा 100 से ज्यागा एड में काम कर चुकी हैं. वहीं,6 साल की उम्र में उन्होंने फिल्मों में कदम रखा था और  साउथ फिल्म 'देवा थिरुमगल' में नीला का रोल निभाया था. इसके बाद उन्होंने तमिल सुपरस्टार विक्रम के साथ भी काम किया है. इसके अलावा वो  'एक थी डायन' , 'सैवम', 'सांड की आंख' और 'पोन्नियिन सेलवन' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. लेकिन लीड एक्ट्रेस के तौर पर वो धुरंधर से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.

पिता भी हैं फेमस एक्टर

बता दें, सारा अर्जुन जाने-माने एक्टर राज अर्जुन (Raj Arjun) की बेटी हैं. राज ने साउथ और बॉलीवुड सिनेमा में काम किया है. राज ने साल 2002 में अजय देवगन संग फिल्म कंपनी में छोटा रोल प्ले किया था. इसके बाद साल 2004 में उन्हें ब्लैक फ्राइडे में भी देखा गया था. इसके अलावा राज डी, कालो, थांडवम, सत्यग्रह, श्री, थलाइवा, ट्रैफिक, डियर कोमरेड जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. राज ने अक्षय संग राउडी राठौड़,  शाहरुख संग  रईस, आमिर खान संग सीक्रेट सुपरस्टार में भी काम किया है. भले ही राज ने बतौर लीड कोई फिल्म न की हो, लेकिन उनकी एक्टिंग लोगों को बहुत पसंद है. वहीं अब उनकी बेटी सारा इंडस्ट्री में धमाल मचाने आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- समांथा के पति राज ने क्या पहली पत्नी को नहीं दिया तलाक? एक्स वाईफ की सहेली का दावा

ये भी पढ़ें- करिश्मा कपूर के एक्स पति की प्रॉपर्टी विवाद में नया ट्विस्ट, संजय की मां ने तीसरी पत्नी प्रिया पर लगाए गंभीर आरोप

Ranveer Singh sara arjun dhurandhar Raj Arjun
Advertisment