जया बच्चन को सुनने में हो रही दिक्कत, एक्ट्रेस की बढ़ती उम्र नहीं, ये है असली वजह

Jaya Bachchan: बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन अपने बेबाकी अंदाज के लिए जानी जाती है. हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें सुनने में दिक्कत किस वजह से हो रही है.

Jaya Bachchan: बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन अपने बेबाकी अंदाज के लिए जानी जाती है. हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें सुनने में दिक्कत किस वजह से हो रही है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Jaya Bachchan

Jaya Bachchan Photograph: (Social Media)

Jaya Bachchan Hearing Loss: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन अक्सर अपने बोल्ड अंदाज और बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस इस उम्र में फिल्मों में एक्टिव है और साथ ही पॉलिटिक्स में भी एक्टिव रहती हैं. वो लगातार संसद में सीरियस इशूज पर अपनी राय रखती है. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में जया ने बताया रि उन्हें सुनने में दिक्कत होने लगी है. एक्ट्रेस ने इसकी वजह भी बताई. तो चलिए जानते हैं.

Advertisment

क्यों सुनने में हो रही दिक्कत?

हाल ही में जया बच्चन ने वी द वुमन (We The Women) संग बातचीत की. इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि संसद में बोलने की वजह से उनकी सुनने की क्षमता कम हो गई है. एक्ट्रेस ने कहा- 'मुझे थोड़ा सुनाई कम देता है, क्योंकि संसद में इतना चिल्लाना और सुनना पड़ता है.' हालांकि इस दौरान जया ने ये भी बताया कि वो एक चीज की वजह से खुश भी हैं. उन्होंने कहा- 'हालांकि शुक्र है दिमाग नहीं खराब हुआ, लेकिन सुनने की शक्ति थोड़ी कम हो गई है.' बता दें, जया संसद में अपनी बात बेबाकी अंदाज से रखती हैं और किसी भी मुद्दे पर बोलने से पीछे नहीं हटती हैं.

पैपराजी कल्चर पर भड़कीं थी एक्ट्रेस

वहीं, एक्ट्रेस ने हाल ही में पैपराजी कल्चर पर भी सवाल उठाए थे. जब एक्ट्रेस से उनके और पैपराजी के रिश्ते के बारे में सवाल किया गया था. तो उन्होंने कहा था- 'मेरा पैपराजी से कोई रिश्ता नहीं है और ये लोग आखिर हैं कौन, किस ट्रेनिंग के साथ आते हैं और किस आधार पर खुद को मीडिया बताते हैं.' वहीं, जया ने अपने पिता के पत्रकार होने का जिक्र करते हुए बताया कि असली मीडिया के लिए उन्हें बेहद सम्मान है, लेकिन आजकल मोबाइल लिए सड़क पर खड़े लोग खुद को मीडिया कहते हैं, और  ये बात उन्हें खटकती है.

ये भी पढ़ें- नातिन नव्या नंदा की शादी नहीं करवाना चाहती जया बच्चन, बोलीं- 'शारीरिक अट्रैक्शन और कम्पैटिबिलिटी जरूरी'

ये भी पढ़ें- 'गंदे टाइट पैंट पहन के', पैपराजी पर फिर भड़कीं जया बच्चन, इस बार कह डाली ऐसी बात

ये भी पढ़ें- कौन हैं Sara Arjun? धुरंधर में 20 साल बड़े रणवीर संग किया रोमांस, पिता भी हैं बॉलीवुड के फेमस एक्टर

Jaya Bachchan
Advertisment