/newsnation/media/media_files/2025/11/11/jeetendra-1-2025-11-11-06-30-21.jpg)
Jeetendra Photograph: (@bolbollyoodmedia)
Jeetendra Video Viral: संजय खान (Sanjay Khan) की पत्नी और ऋतिक रोशन की एक्स पत्नी सुजैन खान की मां जरीन खान (Zarine Khan) का हाल ही में निधन हो गया था. जिसके बाद 10 नवंबर को उनके घर पर एक प्रेयर मीट रखी गई थी. इस मौके पर बॉलीवुड के कई सितारे जरीन कोश्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे. लेकिन इस दौरान एक हैरान कर देने वाली घटना घट गई, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. ये घटना दिग्गज एक्टर जितेंद्र से जुड़ी है, चलिए जानते हैं इस बारे में-
वेन्यू पर गिर पड़े जितेंद्र
दरअसल, जरीन खान की प्रेयर मीट के दौरान 83 वर्षीय एक्टर जितेंद्र (Jeetendra) भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. जैसे ही एक्टर वेन्यू में एंट्री कर रहे थे, अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वो बुरी तरह गिर पड़े. इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें संभाला और खड़ा करने में मदद की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो के सामने आते ही दिग्गज एक्टर के फैंस उनके लिए चिंता जता रहे हैं और दुआ मांग रहे हैं. वहीं, कुछ पैपराजी पर नाराजगी जता रहे हैं और इसे संवेदनहीन बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि ऐसे निजी और भावनात्मक पलों को कैमरे में कैद कर शेयर करना गलत है.
कैसी है जितेंद्र की हालत?
वहीं, बता दें कि एक्टर को कोई चोट नहीं आई है और वो ठीक है. हालांकि, वीडियो को देखने के बाद ऐसा लगा कि शायद एक्टर दूसरी ओर देख रहे थे और अचानक वो सीढ़ी से टकरा गए और गिर गए. वहीं, जरीन खान (Zarine Khan) की बात करे तो वो लंबे समय से बीमार थीं और कार्डियक अरेस्ट के चलते 81 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया. जरीन खान पूर्व मॉडल और मशहूर इंटीरियर डिजाइनर थीं. उनके बेटे जायद खान ने मां का अंतिम संस्कार हिन्दू रीति-रिवाजों के अनुसार किया था.
ये भी पढ़ें- Zarine Khan की प्रेयर मीट में बेसुध हालत में दिखे संजय खान, तो इस तरह पहुंचे सुजैन, ऋतिक और जायद खान
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 से बाहर हुए मृदुल तिवारी, मिडवीक एविक्शन पर फूटा फैंस गुस्सा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us