/newsnation/media/media_files/2025/11/10/mridul-tiwari-eliminated-from-bigg-boss-19-fans-angry-over-midweek-eviction-of-show-2025-11-10-23-35-32.jpg)
Bigg Boss 19 Mridul Tiwari Evicted In Midweek Eviction
Bigg Boss 19 Mridul Tiwari Evicted In Midweek Eviction: टीवी का चर्चित और धमाकेदार रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. जी हां, शो में आए दिन हो रहे ट्विस्ट्स दर्शकों का मनोरंजन बढ़ा रहे हैं. बीते दिन जहां अभिषेक बजाज और नीलम गिरी शो से बाहर हुए थे, वहीं अब एक और एविक्शन की खबर सामने आई है. इस बार घर से बेघर होने वाले कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि यूट्यूबर मृदुल तिवारी हैं.
मृदुल तिवारी का एविक्शन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बिग बॉस 19’ के एक लाइव ऑडियंस टास्क के दौरान मृदुल तिवारी को घर से बेघर होना पड़ा. शो से जुड़े फैनपेज लाइवफीड अपडेट्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि, 'मृदुल तिवारी ‘बिग बॉस 19’ से दर्शकों के वोट के आधार पर बेघर हो चुके हैं.'
ऐसे में इस एविक्शन से फैंस खासे नाराज नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अभिषेक के एविक्शन और प्रणित को विलेन बनाने के बाद, अब मृदुल को भी बाहर कर दिया गया ताकि मेकर्स के फेवरेट अमाल के लिए रास्ता साफ हो जाए.' वहीं दूसरे यूजर ने कहा, 'वाह मेकर्स! फिर वही पुराना गेम खेल रहे हो.'
कैप्टेंसी टास्क में हुआ बड़ा ट्विस्ट
दरअसल, हाल ही में शो में कैप्टेंसी टास्क हुआ था, जिसमें तीन टीमें बनाई गईं गौरव खन्ना की टीम- मृदुल तिवारी और प्रणित मोरे, शहबाज बडेशा की टीम- मालती चाहत और अशनूर कौर, कुनिका सदानंद की टीम- तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट. टास्क के दौरान घर में लाइव ऑडियंस की एंट्री कराई गई थी.
बिग बॉस ने घोषणा की कि घर का मुख्य द्वार तभी बंद होगा, जब कोई एक सदस्य बाहर जाएगा. इस टास्क में दर्शकों की वोटिंग के आधार पर तय हुआ कि जिसे सबसे कम वोट मिलेंगे, उसे घर छोड़ना पड़ेगा, जबकि सबसे ज्यादा वोट पाने वाला कैप्टेंसी की दौड़ में शामिल होगा. इसी प्रक्रिया में मृदुल तिवारी को घर से बाहर होना पड़ा.
फैंस को लगा झटका
मृदुल तिवारी के एविक्शन से उनके फैंस हैरान हैं. सोशल मीडिया पर लोग शो के मेकर्स पर सवाल उठा रहे हैं और कह रहे हैं कि यह फैसला अन्यायपूर्ण है.
ये भी पढ़ें: दिग्गज एक्टर Prem Chopra की हालत बिगड़ी, अस्पताल में हुए भर्ती
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us