/newsnation/media/media_files/2025/11/10/veteran-actor-prem-chopra-admitted-to-lilavati-hospital-in-mumbai-2025-11-10-20-11-02.jpg)
Prem Chopra Admitted in Hospital
Prem Chopra Admitted in Hospital: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 90 वर्षीय अभिनेता के स्वास्थ्य की खबर सुनकर उनके सभी फैंस चिंतित हो गए हैं.
सूत्रों के अनुसार, प्रेम चोपड़ा के शरीर में इन्फेक्शन फैल गया था, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. फिलहाल उनका इलाज डॉ. नितिन गोखले और डॉ. जलील पार्कर की निगरानी में चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि अभिनेता को अगले दो से तीन दिन तक अस्पताल में ही रखा जाएगा.
अब बेहतर है हालत
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रेम चोपड़ा के दामाद विकास भल्ला ने उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि अभिनेता की स्थिति में अब काफी सुधार है और कुछ ही दिनों में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. विकास भल्ला ने यह भी कहा कि बढ़ती उम्र की वजह से उन्हें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, जिसके चलते एहतियातन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
प्रेम चोपड़ा का शानदार करियर
प्रेम चोपड़ा हिंदी सिनेमा के सबसे बेहतरीन विलेन अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं. हालांकि उन्होंने शुरुआत में हीरो बनने का सपना देखा था, लेकिन उन्होंने खलनायक की भूमिकाओं से अपनी एक अलग पहचान बनाई. फिल्म ‘वो कौन थी’ में उनके निगेटिव किरदार ने उन्हें खास पहचान दिलाई.
अपने लंबे करियर में प्रेम चोपड़ा ने 400 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है. बढ़ती उम्र के चलते वो अब फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन उनके अविस्मरणीय (Unforgettable) किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us