/newsnation/media/media_files/2025/11/10/dharmendra-in-hospital-sunny-deol-and-hema-malini-reached-said-praying-for-him-2025-11-10-19-56-03.jpg)
Sunny Deol and Hema Malini Visits Dharmendra In Hospital
Sunny Deol and Hema Malini Visits Dharmendra In Hospital: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में कई दिनों से भर्ती कराया गया है. बता दें कि धर्मेंद्र को कुछ दिन पहले सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहीं आज एक्टर को लेकर खबर आई थी कि उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है. ऐसे में धर्मेंद्र से मिलने उनके बेटे सनी देओल और उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी हॉस्पिटल पहुंचे हैं.
उदास और परेशान नजर आए सुनी देओल
बता दें कि सनी देओल आज सुबह अपने पिता से मिलने आए थे और अब वो एक बार फिर धर्मेंद्र की सेहत का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उनके चेहरे पर मायूसी देखने को मिली. हॉस्पिटल में एंट्री लेते हुए सनी देओल का भी उदास और परेशान नजर आए. एक्टर कैमरे के सामने हाथों से अपना चेहरा छुपाते नजर आए. इस दौरान सनी देओल के साथ उनके बेटे करण देओल और राजवीर देओल भी उनके साथ गाड़ी में बैठे दिखाई दिए.
Mumbai, Maharashtra: Actor Sunny Deol reaches Breach Candy Hospital, where his father and actor Dharmendra has been admitted pic.twitter.com/kbHnft63OB
— IANS (@ians_india) November 10, 2025
धर्मेंद्र से मिलने पहुंची हेमा मालिनी ने दी हेल्थ अपडेट
इसके साथ ही ब्रीच कैंडी अस्पताल के बाहर काले रंग की बीएमडब्ल्यू में स्पॉट होने के बाद हेमा मालिनी ने मीडिया से बात में कहा, 'हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. डॉक्टर उनकी निगरानी कर रहे हैं. घबराने वाली कोई बात नहीं है.'
ये भी पढ़ें: Zarine Khan की प्रेयर मीट में बेसुध हालत में दिखे संजय खान, तो इस तरह पहुंचे सुजैन, ऋतिक और जायद खान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us