Jeetendra Health Update: जरीन खान की प्रेयर मीट पर गिर गए थे जितेंद्र, बेटे तुषार ने बताया अब कैसी है पापा की हेल्थ?

Tushar Kapoor On Jeetendra Health: जरीन खान के प्रेयर मीट के दौरान जीतेंद्र बुरी तरह गिर गए थे. जिसके बाद अब उनके बेटे तुषार कपूर ने पिता का हेल्थ अपडेट देते हुए क्या कहा जानिए इस खबर में.

Tushar Kapoor On Jeetendra Health: जरीन खान के प्रेयर मीट के दौरान जीतेंद्र बुरी तरह गिर गए थे. जिसके बाद अब उनके बेटे तुषार कपूर ने पिता का हेल्थ अपडेट देते हुए क्या कहा जानिए इस खबर में.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
jeetendra fell silp at zarine khan prayer meet het son Tusshar Kapoor share health update

Jeetendra / Tusshar Kapoor Photograph: (@bolbollyoodmedia / Tusshar Kapoor Instagram)

Tusshar Kapoor On Jeetendra Health:बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजय खान की पत्नी और सुजैन खान की मां जरीन खान का हाल ही में निधन हो गया था. वहीं, 10 नवंबर को उनके घर पर प्रेयरमीट रखी गई, जिसमें कई बॉलीवुडसेलेब्स पहुंचे थे. इस दौरान एक हैरान कर देने वाली घटना हुई, जब दिग्गज एक्टरजितेंद्र अचानक लड़खड़ाकर गिर गए. हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें संभाला. लेकिन इस घटना का वीडियोसोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. जिसके बाद अब उनके बेटे तुषार कपूर ने जितेंद्र का हेल्थअपडेटफैंस के साथ शेयर किया है.

Advertisment

तुषार कपूर ने क्या कहा?

तुषार कपूर ने बॉम्बे टाइम्स से खास बातचीत में अपने पिता जितेंद्र की तबीयत पर अपडेट देते हुए फैंस को आश्वस्त किया कि चिंता की कोई बात नहीं है. तुषार ने कहा, 'वो बिल्कुल ठीक हैं, बस थोड़ा सा फिसल गए थे.' दरअसल, 10 नवंबर की शाम को जरीन खान की प्रेयर मीट में शामिल होने पहुंचे जितेंद्र चलते हुए अपना बैलेंस खो बैठे और गिर गए. हालांकि, इस घटना के बाद भी जितेंद्र के चेहरे पर कोई दर्द नहीं दिखा, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद एक्टर के फैंस चिंतित हो गए थे. जिसके बाद तुषार (Tusshar Kapoor) ने बताया कि गिराने के बावजूद उन्हें कोई चोट नहीं आई और अब वो पूरी तरह ठीक हैं.


जितेंद्र का करियर

जितेंद्र ने साल 1964 में 'गीत गाया पत्थरों ने' से अपने करियर की शुरुआत की थी और अपने फिल्मी करियर में ढेर सारी सुपरहिट फिल्में दी हैं.  'हिम्मतवाला', 'कारवां', 'परिचय' और 'तोहफा' जैसी बेहतरीन फिल्में करने वाले जितेंद्र को बड़े पर्दे पर आखिरी बार साल 2005 में 'हो जाता है प्यार' में देखा गया. हालांकि साल 2007 में एक्टर  ने 'ओम शांति ओम' के गाने 'दीवानगी' में कैमियो किया था. इसके अलावा जितेंद्र को ओटीटी पर भी देखा गया है, उन्होंने  'बारिश सीजन 2' और 'अपहरण सीजन 2' जैसे वेब शोज किए हैं.

ये भी पढ़ें: अस्पताल में भर्ती प्रेम चोपड़ा की अब कैसी है हालत, डॉक्टर ने बताया कब डिस्चार्ज होंगे दिग्गज एक्टर?

ये भी पढ़ें- बिग बॉस के बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने नहीं, इस शख्स ने की थी शहनाज गिल की मदद, एक्ट्रेस बोलीं- 'मुझे बदल दिया'

tushar kapoor Jeetendra Kumar Actor Jeetendra
Advertisment