/newsnation/media/media_files/2025/11/11/prem-chopra-1-2025-11-11-13-52-18.jpg)
Prem Chopra Photograph: (Instagram @prem_chopra_official)
Prem Chopra Health Update: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) एक तरफ जहां अस्पताल में भर्ती हैं और एक्टर की हेल्थ को लेकर लगातार अपडेट सामेन आ रहा है. वहीं, दूसरी हिंदी सिनेमा के जाने-माने विलेन प्रेम चोपड़ा भी हाल ही में अस्पताल में भर्ती हुए थे. एक्टर को 10 नवंबर की शाम तबीयत ठीक ना होने की वजह से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इस बीच डॉक्टरों ने एक्टर का हेल्थ अपडेट जारी किया है. चलिए जानते हैं, अब कैसी है प्रेम चोपड़ा की तबीयत.
कैसी है प्रेम चोपड़ा की हालत?
न्यूज IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर को हार्ट की समस्या के साथ वायरल और फेफड़ों के इन्फेक्शन के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लीलावती अस्पताल के डॉक्टर जलील पार्कर ने बताया कि प्रेम चोपड़ा को दो दिन पहले उनके फैमिली कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर नितिन गोखले की देखरेख में भर्ती किया गया था. जलील पार्कर ने एक्टर का हेल्थ अपडेट देते हुए कहा- 'उम्र से जुड़ी हेल्थ प्रॉब्लम्स हैं, इसलिए रिकवरी में थोड़ा समय लग रहा है. लेकिन उनकी तबीयत ठीक है और दो-तीन दिन में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.'
परिवार की ओर से आया था बयान
इससे पहले प्रेम चोपड़ा के दामाद विकास भल्ला ने इंडिया टुडे को एक्टर की हेल्थ के बारे में जानकारी दी थी. भल्ला ने कहा था कि बताया था कि बढ़ती उम्र की वजह से एक्टर की जांच की जा रही हैं. वहीं, उन्होंने फिक्र ना करने की बात कही थी. प्रेम चोपड़ा के करियर की बात करे तो वो इंडस्ट्री में पिछले 6 दशक से एक्टिव है. साल 1960 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी और ‘वो कौन थी?’, ‘तीसरी मंजिल’, ‘उपकार’, और ‘दो रास्ते’ जैसी फिल्मों से पहचान बनाई. एक्टर को 2010 और 2011 के बीच गोलमाल 3, मिर्च, पटियाला हाउस जैसी फिल्मों में देखा गया था. वहीं, आखिरी बार प्रेम चोपड़ा को 2023 में रणबीर कपूर की एनिमल में देखा गया था.
ये भी पढ़ें- 'जो हो रहा, माफी के लायक नहीं', धर्मेंद्र के निधन की अफवाहों पर भड़कीं पत्नी हेमा मालिनी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us