Dharmendra Films: बॉलीवुड के 'ही-मैन' की वो 10 फिल्में, जो आज भी फैंस के दिलों पर करते हैं राज, एक ने तो तोड़ दिए थे सारे रिकॉर्ड

Dharmendra 10 Best Films: ही-मेन कहे जानें वाले दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र सिनेमा के ऐसे अभिनेता है जिन्होंने अपनी अदाकारी से लोगों को दिल जीत लिया है. ऐसे में चलिए हम आपको इस आर्टिकल में उनके 10 फिल्मों के बारे में बताते हैं.

Dharmendra 10 Best Films: ही-मेन कहे जानें वाले दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र सिनेमा के ऐसे अभिनेता है जिन्होंने अपनी अदाकारी से लोगों को दिल जीत लिया है. ऐसे में चलिए हम आपको इस आर्टिकल में उनके 10 फिल्मों के बारे में बताते हैं.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Dharmendra Top 10 Films

Dharmendra Top 10 Films

Dharmendra Top 10 Films: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को सांस लेने में तकलीफ के चलते मुंबई के ब्रीचकैंडीहॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उनकी बीते कई दिनों से तबियत खराब चल रही है. अभिनेता ने अपने लंबे करियर में एक से बढ़कर एक यादगार फिल्में दी हैं. फिर चाहे वोरोमांस हो या एक्शन, कॉमेडी हो या इमोशन, हर जॉनर में उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है. शोले से लेकर तुम हसीन मैं जवान तक, धर्मेंद्र ने हर किरदार को पर्दे पर जीवंत बना दिया. आज भी उनकी फिल्म दर्शकों के बीच उतनी ही लोकप्रिय हैं जितनी  अपने दौर में थीं. ऐसे में चलिए हम आपको इस आर्टिकल में उनके 10 फिल्मों के बारे में बताते हैं.

Advertisment

ये हैं धर्मेंद्र की 10 सुपरहिट फिल्में

1.शोले 

धर्मेंद्र की सुपरहिट फिल्म शोले उनके करियर की सबसे यादगार फिल्मों में से एक मानी जाती है. इस फिल्म में उन्होंने वीरू के किरदार से दर्शकों को खूब हंसाया और इंप्रेस किया. उनके डायलॉग्स और एक्टिंग ने इस फिल्म को हमेशा के लिए क्लासिक बना दिया. आज भी वीरू नाम सुनते ही धर्मेंद्र की मुस्कान और मस्तीभरा अंदाज याद आ जाता है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नोटों की ताबड़तोड़ बारिश कर दी थी. शोले फिल्म ने उस समय सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.

2. फूल और पत्थर 

धर्मेंद्र की सुपरहित फिल्मों में से एक है फूल और पत्थर जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया और पहचान दिलाई. यह फिल्म काफी हिट साबित हुई थी और धर्मेंद्र पहली बार बड़े पर्दें पर शर्टलेस नजर आए थे जिससे उन्हें ही-मैन का नाम दिया गया.

3. मेरा गांव मेरा देश’

मेरा गांव मेरा देश’ फिल्म में धर्मंद्र ने एक्शनऔऱइमोशन दोनों का बेहतरीन मेल दिखाया है. इस फिल्म में उनका दमदार और प्रभावशाली किरदार दर्शकों को खूब पसंद आया. गांव की कहानी पर बनी इस फिल्म में धर्मेंद्र का अंदाज आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करता है.

4. सीता और गीता 

धर्मेंद्र के चौथे फिल्म की बात करें तो उन्होंने सीता और गीता में अपने किरदार से लोगों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म में उनका मजेदार और चार्मिंग अंदाज खूब पसंद किया गया. हेमामालिनी और संजीव कुमार के साथ उनकी जोड़ी ने पर्दे पर कमाल की कमेस्ट्री दिखाई.

5. शराफत

'शराफत' एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसमें धर्मेंद्र ने एक ईमानदार और नेकदिल इंसान का रोल निभाया. फिल्म में उनका गंभीर लेकिन दिल छू लेने वाला अंदाज़ दर्शकों को बहुत पसंद आया था.

6. प्यार ही प्यार 

धर्मेंद्र की प्यार ही प्यार एक रोमांटिक फिल्म है जिसमें उन्होंने अपने चार्म और सादगी से दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म में उनके और वैजयंतीमाला के बीच की केमिस्ट्री को खूब सराहा गया था और इसके गाने भी उस दौर में सुपरहिट रहे.

7. धर्म और कानून

इसके अलावा धर्मेंद्र ने 'धर्म और कानून' में ऐसे किरदार में काम किया जो सही के लिए खड़ा होता है, चाहे हालात कितने भी मुश्किल क्यों न हों. फिल्म में उनका सख्त लेकिन न्यायप्रिय अंदाज़ दर्शकों को बहुत पसंद आया और यही रोल उनकी मजबूत छवि को और पक्का कर गया.

8. आई मिलन की बेला

आई मिलन की बेला धर्मेंद्र के शुरुआती करियर की इन फिल्मों में से है जिसने उन्हें रोमांटिक हीरो के तौर पर पहचान दिलाई. फिल्म में उनका सरल और दिल छू लेने वाला अंदाज देख लोगों ने उनकी काफी तारीफ की थी. इसके गाने और प्रेम कहानी आज भी लोगों के मुंह पर रहते हैं.

9. फौजी 

'फौजी' एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है. फिल्म में धर्मेंद्र ने एक बहादुर सैनिक का किरदार निभाया था. इस रोल में उन्होंने देशभक्ति और जज़्बे को बड़ी खूबसूरती से दिखाया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.

10. तुम हसीना मैं जवान

धर्मेंद्र की तुम हसीना मैं जवान एक रोमांटिककॉमेडी फिल्म है. इसमें धर्मेंद्र और हेमामालिनी की जोड़ों को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिल्म में रोमांस के साथ-साथ हल्का-फुल्काह्यूमर भी देखने को मिला.

यह भी पढ़ें: Dharmendra Death Live Updates: 89 साल की उम्र में धर्मेंद्र का हुआ निधन, बॉलीवुड में पसरा मातम

Entertainment News Dharmendra romantic films Dharmendra hit films Dharmendra top 10 best films actor dharmendra health update Actor Dharmendra Dharmendra
Advertisment