/newsnation/media/media_files/2025/11/11/shehnaaz-gill-talk-zoom-about-how-her-brother-shehbaz-badesha-turn-her-life-2025-11-11-13-28-53.jpg)
Shehnaaz Gill Photograph: (Ranveer Allahbadia / Youtube)
Shehnaaz Gill: टीवी से लेकर बॉलीवुड की दुनिया में अपनी पहचान बना चुकी शहनाज गिल अपनी प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. इन दिनों शहनाज अपनी फिल्म इक कुड़ी के प्रमोशन में बिजी हैं, जिसे दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है. ऐसे में हाल ही में एक्ट्रेस एक पॉडकास्ट में पहुंची थी, जहां उन्होंने अपनी लाइफ के टर्निंग पॉइंट के बारे में बात की.इस दौरान शहनाज ने ये भी बताया कि इसमें उनकी मदद किस शख्स ने की.
'अलग ही इंसान थी'- शहनाज गिल
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) के पॉडकास्ट में पहुंची थी. इस दौरान एक्ट्रेस ने बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के बाद की जिंदगी को लेकर बात की. उन्होंने कहा- 'मैं वही बिग बॉस 13 वाली होती, किसी दुनिया की परवा नहीं, कुछ नहीं. कभी-कभी मैं इंस्टाग्राम पर रील देखती और सोचती हूं कि मैं क्या थी? मैं ऐसी थी? मैं चेंज हो गई हूं अभी, बहुत चेंज हो गई हूं, मैंने बहुत कुछ सिखा है लाइफ में, पहले मैं बिंदास थी कुछ भी बोलती थी, कुछ भी सोचती नहीं थी, बस दिल से कर देती थी. अब मैं सोचने लग गई हूं, मैं सोचती थी कि यार ये वाली लड़की कितनी खुश थी, अगर मैं वो बीबी 13 वाली लड़की सोचू तो इतनी खुश थी न लाइफ, बस जो था उसी टाइम रिएक्ट करती थी, वो अलग ही इंसान थी.'
इस शख्स ने की शहनाज की मदद
शहनाज गिल ने अपनी बात को आगे रखते हुए अपनी लाइफ के टर्निंग पॉइंट के बारे में बात की. वैसे तो बिग बॉस से बाहर आने के बाद एक्ट्रेस को दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने काफी सपोर्ट किया था. लेकिन एक और इंसान है जिसने उनकी मदद की थी. इस बारे में बात करते हुए शहनाज ने कहा- 'जिंदगी अपने आप बदल गई और मेरे भाई (Shehbaz Badesha) ने मुझे बदला दिया है, मैं तो शो के बाद चंडीगढ़ जाने वाली थी लेकिन मेरे भाई ने रोका दिया कहता हैं नहीं जाना है, अब इधर ही रहना है. मेरे भाई ने सारा मैनेजमेंट देखा कहां जाना है, क्या करना है, कहां रहूंगी , क्योंकि मुझे कुछ पता ही नहीं था. मेरे भाई ने ही सब अरेंज करके रखा हुआ था मेरे लिए. जिसके बाद मैंने अपने आप पर काम किया, अपने आप को ग्रूम किया और जमीन से उठकर करियर को सवांरा.'
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: 'काफी प्यारी फीलिंग है’, बेघर होते ही अभिषेक बजाज ने अशनूर संग रिलेशन की बताई सचाई?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us