Bigg Boss 19: 'काफी प्यारी फीलिंग है’, बेघर होते ही अभिषेक बजाज ने अशनूर संग रिलेशन की बताई सचाई?

Bigg Boss 19 Updates: बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज ने हाल ही में एक इंटरव्यू के जरिए अशनूर कौर के संग रिलेशनशिप की अफवाहों पर खुलकर बात करते हुए क्या कहा चलिए हम आपको डिटेल में बताते हैं.

Bigg Boss 19 Updates: बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज ने हाल ही में एक इंटरव्यू के जरिए अशनूर कौर के संग रिलेशनशिप की अफवाहों पर खुलकर बात करते हुए क्या कहा चलिए हम आपको डिटेल में बताते हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Bigg boss 19 updates after eviction abhishek bajaj reacts dating rumours with ashnoor kaur bahut pya

Abhishek Bajaj / Ashnoor Kaur Photograph: (Jio Hotstar / Colors)

Bigg Boss 19 Updates: बिग बॉस 19 के घर में हर हफ्ते नई कहानी देखने को मिल रही है. हाल ही में कंटेस्टेंट्स को सबसे बड़ा झटक तब लगा जब शोकेस्ट्रॉन्गकंटेस्टेंट अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) घर से बहार हो गए. दर्शकों के लिए भी ये एलिमिनेशन काफी चौंकाने वाला रहा, क्योंकि अभिषेक शुरुआत से ही शो में दमदार तरीके से खेल रहे थे. शो में उनकी और एक्ट्रेसअशनूर कौर (Ashnoor Kaur) की बॉन्डिंग ने खूब सुर्खियां बटोरी. वहीं, अशनूर और अभिषेक के बीच की नजदीकियों को देखकर कई लोगों ने ये तक मान लिया था कि उनके बीच कुछ खास चल रहा है. लेकिन अब शो से बाहर आने के बाद अभिषेक ने अशनूर संगर रिश्ते पर खुलकर बात की है. 

Advertisment

'काफी प्यारी फीलिंगहै'- अभिषेक 

अभिषेक ने घर से आउट होने के बाद जूम को इंटरव्यू दिया. इस दौरान अशनूर संग अपने रिश्ते को लेकर एक्टर ने कहा- 'नहीं, ये सिर्फ दोस्ती थी, पूरी दोस्ती है. प्यार तो बड़ा इमोशन है, आप प्यार से क्यों डरोगे? प्यार तो ताकत है .' फिर अभिषेक ने मुस्कुराते हुए कहा कि, 'अशनूरक्यूट है और शो के दौरान बिताए गए पलों को मैं रील्स के जरिए फिर जी रहा हूं और ये काफी प्यारी फीलिंग है' इसके अलावा, अभिषेक ने ये भी कहा कि वो चाहते हैं कि अशनूर शो की ट्रॉफी अपने नाम करें. एक्टर बोलें- 'मैं चाहता हूं कि अशनूर ये ट्रॉफी जीते और अभिनूर की जीत हो.' दरअसल, सोशल मीडिया पर फैंस ने दोनों की जोड़ी को प्यार से 'अभिनूर' नाम दिया है.

'सच बताऊं तो वो हमारी गलती थी'

वहीं, अभिषेक से आगे नियम तोड़ने वाली कॉन्ट्रोवर्सी पर सवाल पूछा गया तो बिग बॉस 19 के एक्स कंटेस्टेंट ने बड़ी ईमानदारी से जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'सच बताऊं तो वो हमारी गलती थी और इसे कबूलने से मैं मना नहीं करूंगा. मैं हमेशा उसके लिए सॉरी फील करूंगा, क्योंकि उसकी वजह से बाकी लोगों पर भी बात आई.' अभिषेक ने दोस्तों के लिए कहा, 'मैं काफी सॉरीफील कर रहा था और मैं उनका शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरा स्टैंड लिया था. लेकिन गलतियां इंसान से होती है, हम परफेक्ट नहीं हैं, लेकिन इसके लिए एलिमिनेशन होना ज्यादा है क्योंकि ये नॉमिनेशन नहीं एलिमिनेशन था.'

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 से बाहर हुए मृदुल तिवारी, मिडवीक एविक्शन पर फूटा फैंस गुस्सा

ये भी पढ़ें: 'जो हो रहा, माफी के लायक नहीं', धर्मेंद्र के निधन की अफवाहों पर भड़कीं पत्नी हेमा मालिनी

Ashnoor Kaur abhishek bajaj Bigg Boss 19
Advertisment