जया प्रदा ने बेटे संग महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, योगी सरकार की व्यवस्था की तारीफ

Mahakumbh 2025: बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व सासंद जया प्रदा महाकुंभ पहुंची है. जहां उन्होंने अपने बेटे संग त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाई है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
जया प्रदा

जया प्रदा (Social Media )

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ रही है. आम आदमी से लेकर सेलेब्स तक कई लोगों का जमावड़ा वहां लगा हुआ है. वहीं अब बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व सांसद जया प्रदा ने भी रविवार को अपने बेटे संग त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाई है. उन्होंने कुंभ मेले में पहुंचकर अपनी खुशी जाहिर की है और केंद्र एवं राज्य सरकार की व्यवस्थाओं की तारीफ भी की है. 

Advertisment

जया प्रदा ने की सरकार की तारीफ

जया प्रदा ने कहा- 'मैं बहुत खुश हूं. लाखों श्रद्धालु जिस भक्ति और श्रद्धा के साथ त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं. वह देखने लायक है. ' उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा - सरकार ने जिस तरह से सभी भक्तों के लिए शानदार व्यवस्थाएं की है, वह काबिल के तारीफ है.'

ये सेलेब्स पहुंच चुके हैं महाकुंभ 

महाकुंभ में हाल ही में बॉलीवुड एक्टर पकंज त्रिपाठी भी अपने परिवार के साथ पहुंचे थे. वहीं उनके बाद टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी भी महाकुंभ में नजर आई. जहां पर उन्होंने क्लासिकल डांस भी किया. अब तक अनुपम खेर, नीना गुप्ता, हेमा मालिनी, राजकुमार राव, अरुण गोविल, रेमो डिसूजा और ममता कुलकर्णी जैसे सेलेब्स पहुंच चुके हैं. 

ये भी पढ़ें-  नेशनल टीवी पर विक्की जैन ने अंकिता लोखंडे से कही ये बात, शॉक्ड रह गई एक्ट्रेस

ये भी पढ़ें-  सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता का नया गाना आया सामने, इस लुक में आईं नजर

अब तक जा चुके हैं इतने श्रद्धालु 

प्रयागराज में 144 वर्ष में एक बार होने वाला 45 दिवसीय महाकुंभ 2025, 13 जनवरी को शुरू हुआ था. महाकुंभ में अब तक 41 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान कर चुके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार श्रद्धालुओं की संख्या 50 करोड़ के पार जा सकती है. महाकुंभ का आयोजन 26 फरवरी तक चलेगा.  

ये भी पढ़ें- टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, क्लासिकल डांस करती आई नजर

ये भी पढ़ें- माथे पर तिलक लगाकर परिवार संग महाकुंभ पहुंचे पकंज त्रिपाठी, बोले- 'दूर जाना है और ट्रैफिक बहुत है'

Jaya Prada career Jaya Prada Entertainment News in Hindi Mahakumbh 2025 Shahi Snan Mahakumbh 2025 News in Hindi Jaya Prada Film Mahakumbh 2025 former bjp mp jaya prada Mahakumbh 2025 Latest News
      
Advertisment