/newsnation/media/media_files/2025/02/09/28Hh3hu0AA09oiyvCmX9.jpg)
अमृता फडणवीस
सिंगर अमृता फडणवीस काफी फेमस सिंगर हैं. उनके कई गाने सामने आए है. जो कि सुपरहिट भी हुए है. वहीं अब हाल ही में उनका एक और नया गाना सामने आया है. गाने के साथ उन्होंने डांस परफॉर्म भी किया है. अमृता के डांस के साथ फैंस को उनका को उनकी आवाज भी काफी पसंद आ रही है. इस गाने का लिंक सलमान खान ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सलमान खान ने भी किया पोस्ट
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस फेमस सिंगर हैं. उनका हाल ही में नया गाना रिलीज हुआ है. गाने का नाम ‘मारो देव बापू सेवालाल’ है. इस गाने के वीडियो में वह बहुत ही खूबसूरत डांस करती हुई नजर आ रही हैं. उनके इस गाने को सलमान खान ने भी अपनी पोस्ट में शेयर किया है.
इस लुक में आई नजर
इस गाने में वह बंजारन लुक में नजर आ रही हैं. उनका ये लुक फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. इस गाने को टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. यह गाना नीलेश जालमकर ने लिखा है. अमृता ने इस गाने को गाया है. इस गाने का निर्देशन कामोद सुभाष ने किया है. फैंस को उनका ये गाना काफी ज्यादा पसंद आ रहा है.
फैंस ने किए कमेंट
इस गाने को अब तक दस मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने पर यूजर्स ने भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया है. एक ने लिखा- दिल जीत लिया. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- बंजारा संस्कृति के लिए यह गर्व का पल है. इसके लिए अमृता मैडम को तहे दिल से शुक्रिया. तीसरे यूजर ने लिखा- एक ही दिल था जो "मारो देव बापू सेवालाल" गाने ने जीत लिया.
अमृता फडणवीस के बारे में
अमृता फडणवीस की बात करें तो वो एक बैंकर हैं. इसके अलावा वो सिंगर भी हैं. साथ ही वो सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. अमृता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इस गाने से पहले अमृता कई भजन भी गा चुकी हैं.