नेशनल टीवी पर विक्की जैन ने अंकिता लोखंडे से कही ये बात, शॉक्ड रह गई एक्ट्रेस

फरवरी का महीना यानी की प्यार का महीना होता है. इस महीने में फैंस को वेलेंटाइन वीक का इंतजार रहता है. वहीं टीवी शो लाफ्टर शेफ्स में भी इन दिनों प्यार की कहानियां सुनने को मिल रही है.

फरवरी का महीना यानी की प्यार का महीना होता है. इस महीने में फैंस को वेलेंटाइन वीक का इंतजार रहता है. वहीं टीवी शो लाफ्टर शेफ्स में भी इन दिनों प्यार की कहानियां सुनने को मिल रही है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
विक्की जैन-अंकिता लोखंडे

विक्की जैन-अंकिता लोखंडे (Photo: Social Media)

कलर्स का मोस्ट पॉपुलर टीवी शो लाफ्टर शेफ्स इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है. शो में इन दिनों वेलेंटाइन स्पेशल एपिसोड देखने को मिल रहे है. वहीं शो का एक नया प्रोमो भी सामने आया है. जिसमें विक्की जैन ने नेशनल टीवी पर अंकिता लोखंडे संग प्यार को लेकर कुछ ऐसा कहा कि अंकिता लोखंडे काफी ज्यादा शॉक्ड हो गई. उनके साथ ही बाकी लोग भी काफी ज्यादा शॉक्ड होते हुए नजर आ रहे है. अंकिता के एक्सप्रेशन से नजर आ रहा है कि अंकिता को इस जवाब की विक्की से उम्मीद नहीं थी. 

Advertisment

अंकिता ने प्यार पर दिया ये जवाब

कलर्स टीवी ने लाफ्टर शेफ्स का नया प्रोमो रिलीज किया है. इस प्रोमो में शो के सभी कंटेस्टेंट आपस में मस्ती मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं. प्रोमो में भारती सिंह प्यार से जुड़ा हुआ सवाल पूछती हैं. वो कहती हैं कि प्या क्या होता है? इसका जवाब देते हुए अंकिता लोखंडे कहती हैं- 'प्यार एक सुंदर चीज है, जिसमें झगड़ा भी होता है.' अंकिता की बात सुनकर मनारा चोपड़ा खुशी से हंसने लगती हैं. 

ये भी पढ़ें- माथे पर तिलक लगाकर परिवार संग महाकुंभ पहुंचे पकंज त्रिपाठी, बोले- 'दूर जाना है और ट्रैफिक बहुत है'

विक्की ने दिया ऐसा जवाब

अंकिता की बात सुनते ही कृष्णा अभिषेक कहते है- आपने एक बात गलती बोल दी है कि प्यार में झगड़ा होता है, लेकिन असल में सिर्फ झगड़ा होता है. ये सुनते ही सभी लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाते हैं. इसके बाद विक्की जैन अंकिता की ओर देखते हुए कहते हैं- मुझे लगता है कि ये प्यार हुआ नहीं था, शायद थोपा गया था. जिसके बाद विक्की काफी ज्यादा हंसते हैं, लेकिन अंकिता काफी ज्यादा शॉक्ड हो जाती है. 

ये भी पढ़ें-  टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, क्लासिकल डांस करती आई नजर

ये भी पढ़ें- आम्रपाली के बाद देसी लुक में महाकुंभ पहुंचे दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', लगाई आस्था की डुबकी

Entertainment News in Hindi Ankita Lokhande Ankita Lokhande Vicky Jain Ankita Lokhande and Vicky Jain Ankita Lokhande-Vicky Jain Relationship laughter chefs Laughter Chefs Unlimited Entertainment Laughter Chefs 2
      
Advertisment