'मैं तो कभी न देखने जाऊं', जया बच्चन ने उड़ाया था अक्षय कुमार की इस फिल्म का मजाक

Jaya Bachchan Mocked Akshay Kumar Film: अक्षय कुमार की इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जय बच्चन ने कहा था कि ये फ्लॉप फिल्म है...

Jaya Bachchan Mocked Akshay Kumar Film: अक्षय कुमार की इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जय बच्चन ने कहा था कि ये फ्लॉप फिल्म है...

author-image
Uma Sharma
New Update
Jaya Bachchan Akshay Kumar.......

Image Source Social Media

Jaya Bachchan Mocked Akshay Kumar Film: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार लंबे समय से इंडस्ट्री में नाम कमा कर रहे हैं. उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है. वहीं उनकी हिट फिल्मों की लिस्ट में एक ऐसी फिल्म है, जो लोगों को तो बेहद पसंद आई थी, लेकिन बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन ने अक्षय कुमार की इस फिल्म का खूब मजाक उड़ाया था.. चलिए हम आपको बताते हैं उन्होंने एक्टर की फिल्म को लेकर क्या क्या कहा...

Advertisment

जया बच्चन ने अक्षय कुमार की इस फिल्म का उड़ाया था मजाक

ये तो हर कोई जानता है कि जया बच्चन अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस कभी भी अपने मन की बात कहने के लिए पीछे नहीं हटती. ऐसे में उन्होंने एक कॉन्क्लेव में अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' को लेकर भी कुछ ऐसी बातें कही थी, जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया था. आपको बता दें कि जया बच्चन ने कहा था कि, 'बस फिल्म के टाइटल को देखें,  मैं ऐसे नाम वाली फिल्म देखने कभी नहीं जाउंगी, ये कोई नाम है? क्या ये सच में एक नाम है?'

ये भी पढ़ें: जिम के बाद खेसारी लाल यादव-आकांक्षा का नया वीडियो आया सामने, एक्टर बोले- 'दर्द अच्छा होता है'

जया बच्चन ने कहा- 'ये तो फ्लॉप फिल्म है'

इसके बाद जया बच्चन ने ऑडियंस में बैठे लोगों से पूछा, ‘प्लीज बताइए आप लोगों में से कितने लोग इस तरह के टाइटल की फिल्म देखने के लिए जाएंगे. हाथ उठाकर बताइये.’ इस बीच कुछ लोगों ने अपने उठाए तो जया बच्चन ने कहा, ‘अब इतने लोगों में सिर्फ चार लोग ही हाथ उठा रहे हैं. बहुत दुखद है. ये तो फ्लॉप फिल्म है.’

ये भी पढ़ें: 'अल्लाह ने दी है इजाजत', मुस्लिम एक्टर ने पत्नी के सामने चौथी शादी करने को लेकर कही ये बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi akshay-kumar latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Jaya Bachchan Jaya Bachchan attitude Jaya Bachchan Controversy toilet ek prem katha
      
Advertisment