दिल्ली में नहीं मिले जावेद हबीब अब मुंबई में होगी तलाश, 5 से 7 करोड़ की ठगी मामले में बेटे के साथ हुए फरार

Javed Habib Fraud Case: जावेद हबीब और उसके बेटे अनस पर 5 से 7 करोड़ की ठगी का आरोप है. वहीं, हेयर स्टाइलिस्ट अपने बेटे के साथ फरार हो गए हैं.

Javed Habib Fraud Case: जावेद हबीब और उसके बेटे अनस पर 5 से 7 करोड़ की ठगी का आरोप है. वहीं, हेयर स्टाइलिस्ट अपने बेटे के साथ फरार हो गए हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Javed Habib

Javed Habib Photograph: (Social Media)

Javed Habib Fraud Case: फेमस हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर निवेशकों को धोखा देने का गंभीर आरोप लगा है. जावेद के साथ उनके बेटे अनस और उनके  एक सहयोगी पर फॉलिकल ग्लोबल कंपनी (FLC) के बैनर तले एक स्कीम चलाकर लोगों से पैसे ऐंठने का इल्जाम है और संभल पुलिस ने उनके खिलाफ अब तक करीब 33 केस दर्ज किए हैं.  पुलिस जावेद हबीब के दिल्ली और मुंबई के ठिकानों पर दबिशें दे रही है, लेकिन हेयर स्टाइलिस्ट अपने बेटे के साथ फरार हैं. वहीं, दिल्ली में वो नहीं मिले तो अब मुंबई में उनकी तलाश की जाएगी.

Advertisment

पुलिस के सामने नहीं हुए पेश

दरअसल, संभल पुलिस जावेद हबीब (Javed Habib) के दिल्ली और मुंबई के ठिकानों पर जांच कर रही है. एसपी संभल कृष्ण कुमार विश्नोई के मुताबिक, जावेद हबीब और उनके बेटे अनस को पुलिस ने 5-7 करोड़ की ठगी के मामले में 12 अक्टूबर को पुलिस के सामने पेश होने के लिए नोटिस दिया था. लेकिन हेयर स्टाइलिस्ट नहीं आए और उनके वकील पुलिस के सामने पेश हुए थे. ऐसे में उनके खिलाफ सर्च वारंट जारी किया गया. जिसके बाद संभल पुलिस आरोपी के दिल्ली की फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित घर पहुंची, जहां पर जावेद हबीब की बहन ने घर पर न होने की बात कही. पुलिस ने घर की तलाशी भी ली, लेकिन वह नहीं मिले. अब मुंबई टीम भेजकर तलाश कराई जाएगी.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, जावेद हबीब पर आरोप है कि उन्होंने बिटकॉइन में निवेश पर 50-70% रिटर्न का झूठा वादा करके निवेशकों से पैसे लिए थे.  दो साल से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी निवेशकों को कोई पैसा वापस नहीं मिला है. ये मामला तब सामने आया जब पुलिस के सामने 50 पीड़ित आए और उन्होंने  हेयर ड्रेसर जावेद हबीब, उसके बेटे अनोस हबीब और संभल के मोहल्ला नई सराय निवासी सैफुल के खिलाफ केस दर्ज करवाया. इन सभी की तहरीर के आधार पर ये कार्रवाई की गई है. वहीं, अब पुलिस लगातार जावेद हबीब और उनके साथियों की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें- 8 घंटे शिफ्ट ड‍िमांड के बीच दीपिका पादुकोण ने उठाया ये कदम, इन 6 देशों में देंगी लोगों के सवालों के जवाब

ये भी पढ़ें- 'आप ऐसे डांस नहीं कर सकती', अरहान खान को नहीं पसंद मां मलाइका अरोड़ा के मूव्स

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi javed habib news javed habib मनोरंजन न्यूज़
Advertisment