/newsnation/media/media_files/2025/10/16/deepika-padukone-1-2025-10-16-10-19-53.jpg)
Deepika Padukone Photograph: (Deepika Padukone Instagram)
Deepika Padukone New Project: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पिछले काफी समय से 8 घंटे शिफ्ट डिमांड के लेकर विवादों में बनी हुई हैं इसके साथ ही ज्यादा पैसे मांगने को लेकर भी एक्ट्रेस चर्चा में हैं. वहीं, एक्ट्रेस के हाथ से साउथ की दो बड़ी फिल्में 'स्पिरिट' और 'कल्कि 2' निकल गई है. हालांकि उनके फिल्म से बाहर होने की वजह सामने नहीं आई है. इस बीच अब दीपिका के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है. जिसकी वीडियो उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. वीडियो में एक्ट्रेस माइक पर अपनी आवाज रिकॉर्ड करती नजर आ रही हैं.
क्या है दीपिका का नया प्रोजेक्ट?
हाल ही में दीपिका पादुकोण को केंद्र सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने देश की पहली 'मानसिक स्वास्थ्य एम्बेसडर' बनाया है. वहीं, अब एक्ट्रेस ने सिनेमा से आगे बढ़कर टेक्नोलॉजी की दुनिया में भी कदम रख दिया है. हाल ही में उन्होंने मेटा (Meta) के साथ हाथ मिलाया है और अब वो Meta AI की नई इंग्लिश वॉयस बन गई हैं. जी हां, एक्ट्रेस ने ये गुड न्यूज खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते दी है. उन्होंने लिखा, 'ये वाकई काफी मजेदार है! अब आप मुझसे Meta AI में इंग्लिश में बात कर सकते हैं 'Chat soon!'
6 देशों में देंगी लोगों के सवालों के जवाब
बता दें, दीपिका कि आवाज सिर्फ भारत में ही नहीं 6 देशों में सुनी जाएगी. एक्ट्रेस ने अपने कैप्शन में ये भी बताया कि वो भारत के साथ-साथ यूएस, कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी Meta AI की नई वॉयस बनी है. एक्ट्रेस ने कहा- 'आप सभी लोग मेरी आवाज के साथ चैट कर सकते हैं, वो भी इंग्लिश में. भारत, यूएस, कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आप मेरे से बात कर सकते हैं.' वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस इसके लिए बेहद एक्साइटेड हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका शाहरुख खान की 'किंग' में नजर आएंगी और इसके लिए उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी है. इसके अलावा वो साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की 'AA22xA6' में भी दिखेंगी. उनके पास 'ब्रह्मास्त्र 2' और 'टाइगर वर्सेज पठान' जैसी फिल्में भी लाइन में हैं.
ये भी पढ़ें- 'आप ऐसे डांस नहीं कर सकती', अरहान खान को नहीं पसंद मां मलाइका अरोड़ा के मूव्स
ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी रूमर्स के बीच सोनाक्षी सिन्हा के पति ने सरेआम कर दी ऐसी हरकत, फिर हंसकर कहने लगे ये बात