जान्हवी कपूर बनीं श्रीदेवी की हूबहू कॉपी, होमबाउंड के प्रीमियर में पहनी मां की सालों पुरानी साड़ी

Janhvi Kapoor Wear Mom Sridevi Saree: जान्हवी कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म होमबाउंड के प्रीमियर में दिवंगत मां श्रीदेवी की साड़ी पहने नजर आईं.

Janhvi Kapoor Wear Mom Sridevi Saree: जान्हवी कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म होमबाउंड के प्रीमियर में दिवंगत मां श्रीदेवी की साड़ी पहने नजर आईं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Sri Devi- Janhvi Kapoor

Sri Devi- Janhvi Kapoor Photograph: (Social Media/Instagram)

Janhvi Kapoor Wear Mom Sridevi Saree: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने की एक्टिंग ही नहीं लोग उनकी खूबसूरती के भी दीवाने हैं. एक्ट्रेस हर रूप में अपनी मां श्रीदेवी की परछाई लगती हैं. जान्हवी हो या खुशी दोनों अक्सर अपनी मम्मी के पुराने कपड़े पहनकर फ्लॉन्ट करती रहती हैं. अब हाल ही में जान्हवी अपनी अपकमिंग फिल्म होमबाउंड (Homebound) के प्रीमियर में अपनी दिवंगत मां श्रीदेवी (Sridevi) की साड़ी पहने नजर आई. वहीं, गोल्डन वाली ज्वैलरी  स्टाइल में एक्ट्रेस गजब लग रही थी.

Advertisment

जान्हवी में दिखीं श्री देवी की झलक

एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपनी फिल्म  'होमबाउंड' को लेकर चर्चा में बने हुई हैं. अब हाल ही में 22 सितंबर की शाम को मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई, जहां रेड कार्पेट पर  बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स पहुंचे थे. इस दौरान जान्हवी कपूर ने पूरी लाइमलाइट लूट ली. ब्लू और ब्लैक वेलवेट साड़ी में जान्हवी जैसे ही इवेंट में पहुंची उनका रॉयल और ग्रेसफुल अंदाज फैंस को दीवाना बना गया. वहीं अब जान्हवी का लुक सोशल मीडिया पर छा गया है. खास बात ये है, कि सालों पहले ये सेम साड़ी श्रीदेवी ने भी एक इवेंट में पहनी थी. ऐसे में जान्हवी ने अपनी मां को ट्रिब्यूट देने के लिए ये साड़ी कैरी की.

ऑस्कर 2026 में ‘होमबाउंड’ की एंट्री

बता दें, कुछ दिन पहले ही ‘होमबाउंड’ का ट्रेलर (Homebound Trailer) रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया. वहीं, रिलीज से पहले ही ये फिल्म कई कमाल दिखी चुकी है. इस फिल्म को 2025 में कान्स फिल्म फेस्टिवल के 'अन सर्टेन रिगार्ड' वर्ग में दिखाया गया था. जहां दर्शकों ने 9 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन दिया था. वहीं, TIFF में भी फिल्म को दिखाया गया है. इसके बाद अब करण जौहर और अदार पूनावाला द्वारा निर्मित इस फिल्म को ऑस्कर 2026 में भी ऑफिशियल एंट्री मिल गई है. ये फिल्म 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड का विलेन एक्टर, जिसे देखकर लोग छिपा लेते थे अपनी पत्नियां, बेटी ने दे डाली थी ड्राइवर बनने की सलाह

ये भी पढ़ें- 'डेंजरेस लव मैरिज थी', कुमार सानू की पहली पत्नी रीटा भट्टाचार्य ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'कुमार सानू एक अच्छे सिंगर हैं, इंसान नहीं'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi janhvi Kapoor latest entertainment news latest news in Hindi Sri Devi मनोरंजन न्यूज़ homebound Karan Johar film Homebound
Advertisment