/newsnation/media/media_files/2025/09/22/kumar-sanu-first-wife-rita-bhattacharya-broke-her-silence-on-her-marriage-said-sanu-good-singer-not-2025-09-22-13-21-39.jpg)
Kumar Sanu First Wife Rita Bhattacharya on Her Marriage
Kumar Sanu First Wife Rita Bhattacharya on Her Marriage: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू को कौन नहीं जानता. जी हां, फिल्म 'आशिकी' से रातोंरात स्टार बने कुमार सानू की प्रोफेशनल लाइफ जितनी शानदार रही, उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही विवादों से भरी रही है. इसी बीच अब सिंगर की पहली पत्नी रीटा भट्टाचार्य ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है और एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी से जुड़े कई बड़े खुलासे किए हैं.
रीटा भट्टाचार्य का छलका दर्द
रीटा भट्टाचार्य ने 'फिल्म विंडो' को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने 32 साल तक चुप्पी साधे रखी क्योंकि उस वक्त उनके ऊपर बच्चों की ज़िम्मेदारी थी. उन्होंने बताया कि जब कुमार सानू ने तलाक की अर्जी दी थी, तब उनका बड़ा बेटा जस्सी सिर्फ 3 साल का था, जूकी एक साल का था और जान का जन्म भी नहीं हुआ था. रीटा ने कहा, 'जब जान 'बिग बॉस' में गया था, तब कुमार सानू ने उसे 'नालायक' कहा और उसकी परवरिश पर सवाल उठाए, यानी मुझ पर. तब भी मैंने उनकी इज्जत रखी और चुप रही. लेकिन अब बहुत हो गया.'
'कुमार सानू एक अच्छे सिंगर हैं, इंसान नहीं
रीटा ने आगे कहा कि सानू ने जान के जन्म से लेकर आज तक उसे कभी नहीं अपनाया. उन्होंने यहां तक कहा कि जब एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि उन्होंने अपने बेटे को क्यों नहीं अपनाया, तो उन्होंने गाकर जवाब दिया था, 'जो है नाम वाला, वही तो बदनाम है.' रीटा बोलीं, वह एक अच्छे सिंगर हैं, लेकिन इंसान के तौर पर जितना कम बोला जाए, उतना ही बेहतर होगा.'
कुमार सानू के परिवार को लेकर भी लगाए आरोप
रीटा ने कहा कि सानू का परिवार पढ़ा-लिखा नहीं था और उन्होंने खुद उन्हें करियर बनाने के लिए प्रेरित किया. रीटा ने दावा किया, 'हम कोलकाता में मिले थे, वहीं 18 नवंबर 1986 को शादी की. फिर मुंबई आए. सानू के अंदर कोई एंबिशन नहीं था, मेहनत करने का जज़्बा भी नहीं था. 99% मैंने उन्हें 'कुमार सानू' बनाया और 1% उन्होंने अपने टैलेंट से.' वहीं उन्होंने ये भी कहा कि सानू का ये दावा कि उनका परिवार उन्हें मुंबई लेकर आया, पूरी तरह झूठ है. उन्होंने कहा, 'हम झोपड़पट्टी के ऊपर के एक कमरे में रहते थे, जिसका किराया 200 रुपये था. हम दोनों की शादी 'डेंजरेस लव मैरिज' थी.'
ये भी पढ़ें: आमिर खान की वजह से हुई अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी? एक्टर ने खुद खोली पोल