आमिर खान की वजह से हुई अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी? एक्टर ने खुद खोली पोल

Akshay Kumar Thanked Aamir Khan for His Marriage: क्या आप जानते हैं कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की जोड़ी बनने में इंडायरेक्टली आमिर खान का हाथ था? चलिए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.

Akshay Kumar Thanked Aamir Khan for His Marriage: क्या आप जानते हैं कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की जोड़ी बनने में इंडायरेक्टली आमिर खान का हाथ था? चलिए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Aamir Khan caused Akshay Kumar and Twinkle Khanna marriage actor himself revealed truth

Akshay Kumar Thanked Aamir Khan for His Marriage

Akshay Kumar Thanked Aamir Khan for His Marriage: बॉलीवुड के पावर कपल अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना को फैंस बेहद पसंद करते हैं. दोनों ने जनवरी 2001 में शादी की थी और आज भी इनकी जोड़ी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस जोड़ी के बनने में इंडायरेक्टली आमिर खान का भी हाथ था? चलिए हम आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

'अगर 'मेला' फ्लॉप हुई, तो मैं तुमसे शादी कर लूंगी'

दरअसल, हाल ही में एक शो में अक्षय कुमार ने अपनी शादी की दिलचस्प कहानी साझा की. उन्होंने बताया कि ट्विंकल खन्ना की उस समय फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं, लेकिन उन्हें अपनी आने वाली फिल्म 'मेला' से बड़ी उम्मीदें थीं. इस फिल्म में वो आमिर खान के साथ नजर आने वाली थीं. जब अक्षय ने ट्विंकल को शादी के लिए प्रपोज किया, तो ट्विंकल ने मजाक में कहा, 'अगर 'मेला' फ्लॉप हुई, तो मैं तुमसे शादी कर लूंगी.' उन्हें पूरा भरोसा था कि आमिर खान स्टारर ये फिल्म हिट होगी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई और यहीं से दोनों की शादी की राह बन गई. अक्षय ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'माफ करना आमिर खान साहब, आपकी फिल्म नहीं चली, लेकिन मेरी शादी आपकी वजह से हो गई.'

ट्विंकल की फिल्मों को लेकर क्या बोले अक्षय?

अक्षय कुमार ने ये भी खुलासा किया कि ट्विंकल को फिल्मों में खास दिलचस्पी नहीं थी. उन्होंने कहा, 'उसने खुद मुझे बताया कि उसने 12 फ़िल्में कीं और सिर्फ़ एक ही चली. वो असल में राइटर बनना चाहती थी, या फिर चार्टर्ड अकाउंटेंट. वो बहुत होशियार बच्ची थी, लेकिन हालात ऐसे बने कि उसे फिल्मों में आना पड़ा.'

क्यों की थी अक्षय और ट्विंकल ने इंटीमेट वेडिंग?

अक्षय कुमार ने अपनी शादी को लेकर भी एक मजेदार किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि ये एक बेहद प्राइवेट वेडिंग थी, जिसमें इंडस्ट्री से किसी को नहीं बुलाया गया था. उन्होंने कहा, हमने एक दोस्त की छत पर सिर्फ़ 50 लोगों के साथ शादी की थी. उस दिन मैं शूटिंग कर रहा था, और ट्विंकल भी. शाम 6 बजे शूटिंग से लौटे और शादी कर ली.'

एक्टर ने ये भी बताया गया कि ट्विंकल ने उसी दिन दोपहर 4 बजे आमिर खान को फोन करके शादी में बुलाया, जिसे सुनकर आमिर हैरान रह गए और बोले कि उन्हें लगा वो सपना देख रहे हैं. अक्षय ने कहा, 'शादियां और अफेयर जल्दी ही होते हैं. इसे ही कहते हैं चट मंगनी, पट ब्याह.'

ये भी पढ़ें: 'हमने ऐसे हालात में काम किया', Tinnu Anand ने Amitabh Bachchan के डार्क फेज को लेकर तोड़ी चुप्पी

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Aamir Khan akshay Kumar Twinkle Khanna news Akshay Kumar Thanked Aamir Khan for His Marriage
Advertisment