/newsnation/media/media_files/2025/09/22/when-amitabh-bachchan-bankrupt-tinnu-anand-breaks-silence-on-this-2025-09-22-12-10-47.jpg)
Tinnu Anand says Amitabh Bachchan Bankrupt
Tinnu Anand says Amitabh Bachchan Bankrupt: अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक कहा जाता है. उनकी आवाज, अदाकारी और शख्सियत आज भी करोड़ों दिलों पर राज करती है. जी हां, 82 साल की उम्र में भी उनका जादू बरकरा है. बिग बी ने कभी बड़े पर्दे पर शहंशाह बनकर लोगों को खूब एंटरटेन किया, तो कभी 'कौन बनेगा करोड़पति' के मंच पर अपने अनोखे अंदाजसे घर-घर में नाम कमाया. उनके करियर में उतार-चढ़ाव तो आए, लेकिन दिलचस्प बात ये है कि, बॉलीवुड और ओटीटी में भी बिग बी का क्रेज उतना ही है, क्योंकि जब भी वो स्क्रीन पर आते हैं तो लोग सिर्फ फिल्म नहीं देखते है बल्कि अमिताभ बच्चन को जीते हैं.
लेकिन आपको बता दें, एक दौरा ऐसा भी था जब अमिताभ बैंकरप्ट हो गए थे. दरसअल बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने जब कॉरपोरेट में एंट्री ली थी, तब शुरुआत में ही कर्ज और मुकदमों में डूब गए थे. हाल ही में इसे लेकर अमिताभ की फिल्म 'मेजर साब' के डायरेक्टर टिनू आनंद ने बड़ा खुलासा किया है. तो चलिए आपको भी बताते हैं ये किस्सा.
टिनू आनंद ने अमिताभ को लेकर कही ये बात
बिग बी को लेकर फिल्म 'मेजर साब' के डायरेक्टर टिनू आनंद ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू बड़ा खुलसा किया है. अमिताभ के डार्क फेज के बारे में बात करते हुए टिनू ने कहा कि, 'देखिये, अमिताभ बच्चन जब बैंकरप्ट हुए थे, बैंक ने उनको वाइप आउट कर दिया था. वो बिल्कुल जीरो हो गए थे. दुर्भाग्य से, मैं उनके लिए पिक्चर बना रहा था 'मेजर साब ' और मुझे आज तक मालूम है कि बहुत तकलीफों से वो पिक्चर बनी. जब प्रोड्यूसर्स के पास पैसे नहीं होते, वो पूरी यूनिट को एक ही जगह होटल में रखते हैं. क्या हालत होती होगी? रोज दूसरे दिन मेरा यूनिट मद्रास का था. कैमरा पूरा यूनिट दूसरे दिन की हड़ताल कर रहा था. हमको पैसे नहीं मिल रहे थे, रोज मिलना चाहिए. वो बोले, हम काम पर नहीं आएंगे, कल काम बंद होगा' बहुत प्रेशर में फिल्म बनी है.'
टिनू आनंद ने क्यों कहा था 'नो मोर डायरेक्शन'
टिनू आनंद ने इस डायरेक्शन के बाद कभी कोई भी मूवी डायरेक्ट नहीं करेंगे ऐसा फैसल ले लिए था. इसी बात को लेकर डायरेक्टर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, 'मैंने कसम खाई थी 'मेजर साब' फिल्म के बाद, 'नो मोर डायरेक्शन' मैं जिस दर्द से गुजरा हूं, कोई नहीं जान सकता. आपको कैसे पता चलेगा कि मैं किस तरह के दर्द से गुजरा हूं? दिल का दर्द, नाराजगी, वो अपमान जो आपको यूनिट से सहना पड़ता है. मुझे परवाह थी, इसलिए दो थप्पड़ मारूंगा, ठीक हो जाएंगे. मैं ये नहीं कर सकता क्योंकि प्रोडक्शन मेरा नहीं है. काम बंद हो जाने का रिस्क नहीं ले सकता, क्योंकि मैंने थप्पड़ मार दिया. इसलिए मुझे इस बारे में सावधान रहना होगा. साथ ही, मुझे अपनी ज़ुबान पर भी काबू रखना होगा. सेट पर मेरी ज़ुबान बहुत खराब रहती है. लोग दूर भाग रहे हैं मुझसे.'
फिल्म 'मेजर साब' कब हुई थी रिलीज
अजय देवगन के साथ बिग बी की साल 1988 की फिल्म 'मेजर साब' ने बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.
ये भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस की एक गलती ने बदल दी थी पूरी जिंदगी, छोड़ना पड़ा था बॉलीवुड