इस एक्ट्रेस की एक गलती ने बदल दी थी पूरी जिंदगी, छोड़ना पड़ा था बॉलीवुड

Salman Khan Actress Career: तस्वीर में नजर आ रही ये वो हसीना है, जिन्होंने अपने करियर में सलमान खान और अक्षय कुमार संग हिट फिल्में दी. जानें फिर क्यों छोड़ दी इंडस्ट्री.

Salman Khan Actress Career: तस्वीर में नजर आ रही ये वो हसीना है, जिन्होंने अपने करियर में सलमान खान और अक्षय कुमार संग हिट फिल्में दी. जानें फिर क्यों छोड़ दी इंडस्ट्री.

author-image
Uma Sharma
New Update
Rimi Sen one mistake changed her entire life she had to leave Bollywood

Salman Khan Actress Career

Rimi Sen Career: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना आसान नहीं होता. सिनेमा में हर कलाकार को कड़ी मेहनत और संघर्ष से गुजरना पड़ता है. लेकिन कुछ सितारे ऐसे भी होते हैं, जो अपनी मेहनत से सफलता की ऊंचाइयों तक तो पहुंचते हैं, लेकिन एक गलती या गलत फैसले की वजह से उनका करियर का ग्राफ गिर जाता है. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं रिमी सेन, जिन्होंने सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारों के साथ सुपरहिट फिल्में दीं, लेकिन फिर इंडस्ट्री से अचानक गायब हो गईं. तो चलिए हम आपको इस खबर में उनके बारे में कुछ बातें बताते है. 

Advertisment

रिमी सेन ने तेलुगु सिनेमा से की करियर की शुरुआत

रिमी सेन बचपन से ही एक्ट्रेस बनने का सपना देखती थीं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साउथ इंडस्ट्री से की थी. साल 2002 में वो पहली बार तेलुगु फिल्म ‘नी थोडु कवाली’ में नजर आईं. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया और साल 2003 में आई प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्म ‘हंगामा’ से धमाकेदार एंट्री की. ये फिल्म सुपरहिट रही और रिमी रातोंरात स्टार बन गईं.

इन हिट फिल्मों में दिखीं रिमी सेन

‘हंगामा’ की सफलता के बाद रिमी सेन को कई बड़ी फिल्में ऑफर हुईं. उन्होंने ‘धूम’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘क्योंकि’, ‘दीवाने हुए पागल’, ‘गोलमाल’ जैसी फिल्मों में काम किया और हर फिल्म में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. हालांकि, इन फिल्मों में वो अक्सर सपोर्टिंग रोल्स में ही नजर आईं. आखिरी बार उन्हें 2011 में आई फिल्म ‘शागिर्द’ में देखा गया.

क्यों छोड़ा बॉलीवुड?

रिमी सेन ने एक इंटरव्यू में अपने फिल्मी करियर के अचानक खत्म होने की वजह खुद बताई थी. उन्होंने कहा था कि एक्टिंग का टैलेंट उनमें नेचुरली था, लेकिन वो इसका सही इस्तेमाल नहीं कर पाईं. उन्हें लगातार सिर्फ कॉमेडी फिल्मों में सीमित किरदार ही ऑफर हो रहे थे, जिसमें उन्हें किसी कोने में रखे फर्नीचर की तरह महसूस होता था.

रिमी ने बताया कि वो सिर्फ ग्लैमर दिखाने और सीमित रोल्स करने तक ही सिमट कर नहीं रहना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने ऐसी फिल्मों को ठुकराना शुरू कर दिया. लेकिन यही उनके करियर के लिए नुकसानदायक साबित हुआ और धीरे-धीरे उन्हें फिल्में मिलनी बंद हो गईं.

'बिग बॉस' में भी आईं नजर

रिमी सेन ने फिल्मों से दूरी बनाने के बाद रियलिटी टीवी की दुनिया में कदम रखा. वो ‘बिग बॉस 9’ में कंटेस्टेंट के रूप में नजर आईं, लेकिन वहां भी उन्होंने ज्यादा एक्टिव भागीदारी नहीं दिखाई और जल्दी ही शो से बाहर हो गईं.

ये भी पढ़ें: Kareena Kapoor के इन फैसलों से Deepika-Aishwarya को मिला फेम, एक्ट्रेस को होता है पछतावा

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Rimi Sen Career Rimi Sen Rimi Sen news Rimi Sen movies
Advertisment