Kareena Kapoor के इन फैसलों से Deepika-Aishwarya को मिला फेम, एक्ट्रेस को होता है पछतावा

Kareena Kapoor Birthday Special: हिट मूवीज देने वाली एक्ट्रेस करीना कपूर ने कई हिट मूवी के ऑफर को भी ठुकराया था. तो चलिए आपको बताते हैं उनकी रिजेक्टेड फिल्मों के नाम.

Kareena Kapoor Birthday Special: हिट मूवीज देने वाली एक्ट्रेस करीना कपूर ने कई हिट मूवी के ऑफर को भी ठुकराया था. तो चलिए आपको बताते हैं उनकी रिजेक्टेड फिल्मों के नाम.

author-image
Uma Sharma
New Update
kareena kapoor rejected these top superhit movie after offer goes to deepika aishwarya

Kareena Kapoor Birthday Special

Kareena Kapoor Birthday Special: करीना कपूर, जिन्हें लोग प्यार से 'बेबो' भी कहते हैं, बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने कई बड़ी हिट फिल्मों के ऑफर भी ठुकरा दिए थे? जी हां, ऐसे कई मौके आए जब करीना ने कुछ फिल्मों को मना कर दिया और बाद में ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर  साबित हुईं. तो चलिए, जानते हैं कि उन्होंने कौन-कौन सी हिट फिल्में रिजेक्ट की थीं. 

Advertisment

इन फिल्मों को करने से करीना ने किया था इंकार 

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों फिल्मों में दिखाई नहीं दें रही हैं, लेकिन अपने समय में उन्होंने कई हिट तो कई फ्लॉप मूवी दी हैं. फिल्मी दुनिया में जहां कदम रखना मुश्किल हैं, वहीं शायद आपको पता नहीं होगा कि करीना ने कई डेब्यू फिल्मों को ठुकरा दिया था, जिसके बाद नए चेहरों ने इन उन फिल्मों को करके इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली. ऐसे में अमीषा पटेल जैसे कई स्टार्स की किस्मत चमक गई थी. तो चलिए जानते है उनकी वो 7 रिजेक्टेड मूवीज के बारे में...

करीना को मिला था 'कहो ना प्यार है' का ऑफर 

करीना कपूर एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं लेकिन उनके कुछ ऐसे फैसले हैं जिनको लेकर शायद आज भी उनको पछतावा होता होगा. दरअसल, फिल्म 'कहो ना प्यार है' का ऑफर करीना को मिला था, लेकिन उन्हें इस फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई थी. उनका कहना ये था कि फिल्म की कहानी ऋतिक रोशन के इर्द-गिर्द ही घूमेगी. इसी वजह से उन्होंने हिट फिल्म 'कहो ना प्यार है' को मना कर दिया, जिसके बाद अमीषा पटेल को इस मूवी के लिए चुना गया था.

इन फिल्मों को मना कर होता हैं पछतावा

इतना ही नहीं, 'क्वीन', 'फैशन', 'कल हो न हो', और 'चेन्नई एक्सप्रेस' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को करने से भी करीना ने इंकार कर दिया था, और बाद में ये फिल्में जिनके पास गई, उनकी लिए गेम चेंजर साबित हुई. कहीं न कहीं ऐसा लगता है कि करीना ने अपने करियर में कई बार स्क्रिप्ट या कास्टिंग के चलते लिए फैसले ने उन्हें पछताने पर मजबूर किया होगा. 

'हम दिल दें चुके सनम' से लेकर 'गोलियों की रासलीला राम- लीला' तक, करीना के न कहने पर ऐश्वर्या और दीपिका जैसी एक्ट्रेसेज़ को मौका मिले और उनका करियर चमक उठा. लेकिन, जब बाद में उन्हें अपनी गलती समझ आई तो, उन्होंने फिल्म 'हीरोइन' साइन किया था, लेकिन बता दें, फिल्म 'हीरोइन' उतना कमाल नहीं दिखा पाई, जितना उन फिल्मों नाम कमाया जिन्हें उन्होंने ठुकराया था.

ये भी पढ़ें: सलमान के साथ काजोल ने उड़ाया अजय देवगन का मजाक, वीडियो हुआ वायरल

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Kareena Kapoor Movies Kareena Kapoor kareena kapoor birthday Kareena Kapoor Birthday Special
Advertisment