सलमान के साथ काजोल ने उड़ाया अजय देवगन का मजाक, वीडियो हुआ वायरल

Kajol Made Fun of Ajay Devgn with Salman Khan: हाल ही में 'बिग बॉस 19' के आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में दर्शकों को खूब मजा आने वाला हैं. जी हां, काजोल और सलमान खूब मस्ती करते हुए दिखाई देने वाले है.

Kajol Made Fun of Ajay Devgn with Salman Khan: हाल ही में 'बिग बॉस 19' के आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में दर्शकों को खूब मजा आने वाला हैं. जी हां, काजोल और सलमान खूब मस्ती करते हुए दिखाई देने वाले है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Kajol and Salman Khan make fun of Ajay Devgn video viral on internet

Kajol Made Fun of Ajay Devgn with Salman Khan

Kajol Made Fun of Ajay Devgn with Salman Khan: टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' इन दिनों जबरदस्त ड्रामा, तीखी बहसों और बदलते रिश्तों की वजह से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला ये शो हर गुजरते एपिसोड के साथ और भी मजेदार होता जा रहा है. वहीं हाल ही में ब्रॉडकास्ट हुए ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड को इस बार मशहूर फिल्ममेकर फराह खान ने होस्ट किया, क्योंकि सलमान इस एपिसोड में नजर नहीं आए. इस दौरान शो से पहली बार दो कंटेस्टेंट्स नगमा मिराजकर और नतालिया जानोसजेक को घर से बेघर कर दिया गया.

Advertisment

सलमान की वापसी और काजोल-जीशु की एंट्री 

वहीं अब आने वाला एपिसोड और भी खास होने वाला है, क्योंकि सलमान खान शानदार अंदाज में वापसी कर रहे हैं. खास बात ये है कि उनके साथ बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस काजोल और मशहूर बंगाली एक्ट्रेस जीशु सेनगुप्ता भी नजर आएंगे. दोनों कलाकार अपने कोर्टरूम ड्रामा ‘द ट्रायल’ के दूसरे सीजन का प्रमोशन करने के लिए शो में पहुंचे.

बता दें, 'द ट्रायल सीजन 2' हाल ही में 19 सितंबर 2025 को रिलीज हुआ है. वहीं बिग बॉस शो के नए प्रोमो में काजोल और जीशु की धमाकेदार एंट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इस खास मौके पर काजोल रॉयल ब्लू गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि जीशु गहरे ग्रे रंग के टू-पीस सूट और सफेद टी-शर्ट में स्टाइलिश नजर आए.

‘प्यार किया तो डरना क्या’ की यादें हुईं ताजा

शो के दौरान जीशु सेनगुप्ता ने सलमान और काजोल से उनकी 1998 की हिट फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ के कुछ पलों को फिर से दोहराने का अनुरोध किया. इस पर काजोल ने मजाकिया अंदाज में कहा, मुझे लगता है कि ये एक शानदार पल है... बस जैकेट और टी-शर्ट निकाल दो.'

वहीं इस पर सलमान ने हंसते हुए जवाब दिया, 'चलो कुछ ऐसा करते हैं जो अजय देवगन करते हैं.' इसके बाद काजोल ने तुरंत चुटकी लेते हुए कहा, क्या… 1, 2, 3, 4?' (ये अजय देवगन के फेमस डायलॉग स्टाइल का मजाकिया रिफरेंस था.) जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं. 

काजोल ने उड़ाया पति अजय देवगन का मजाक

इस मजेदार बातचीत के बाद काजोल और सलमान ने फिल्म ‘सिंघम’ के फेमस डांस स्टेप्स की नकल की और 'प्यार किया तो डरना क्या' के गाने ‘ओढ़ली चुनरिया’ पर थिरकते नजर आए. इसी दौरान काजोल ने चुटकी लेते हुए कहा, 'इसे घर पर मत आजमाना. ये तुम्हारे मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत खतरनाक है.' उनकी इस बात पर सलमान और जीशु जोर-जोर से हंस पड़े.

ये भी पढ़ें: रामलीला में मंदोदरी की भूमिका को लेकर विवादों में घिरी Poonam Pandey, जमकर हो रहा एक्ट्रेस का विरोध

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Entertainment News in Hindi The Trial 2 Bigg Boss 19: Salman Khan kajol-ajay devgan Kajol Made Fun of Ajay Devgn with Salman Khan
Advertisment