रामलीला में मंदोदरी की भूमिका को लेकर विवादों में घिरी Poonam Pandey, जमकर हो रहा एक्ट्रेस का विरोध

Poonam Pandey Mandodari Role in Red Fort Ramlila: पूनम पांडे को दिल्ली की लव कुश रामलीला कमेटी की ओर से लाल किले मैदान में आयोजित रामलीला में 'मंदोदरी' की भूमिका निभाने का ऑफर दिया गया है. जिससे बहस छिड़ गई है.

Poonam Pandey Mandodari Role in Red Fort Ramlila: पूनम पांडे को दिल्ली की लव कुश रामलीला कमेटी की ओर से लाल किले मैदान में आयोजित रामलीला में 'मंदोदरी' की भूमिका निभाने का ऑफर दिया गया है. जिससे बहस छिड़ गई है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Poonam Pandey is embroiled in controversy over her role of Mandodari in delhi Ramleela

Poonam Pandey Mandodari Role in Red Fort Ramlila

Poonam Pandey Mandodari Role in Red Fort Ramlila: मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गई हैं. जी हां, उन्हें दिल्ली की लव कुश रामलीला कमेटी की ओर से लाल किले मैदान में आयोजित रामलीला में 'मंदोदरी' की भूमिका निभाने का ऑफर दिया गया है. लेकिन इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. इतना ही नहीं, राजनीतिक और धार्मिक संगठनों ने भी इस पर आपत्ति जताई है.

Advertisment

22 सितंबर से शुरू होगी रामलीला

लव कुश रामलीला का मंचन इस साल 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले मैदान में किया जाएगा. ये रामलीला देशभर में अपनी भव्यता और प्रसिद्धि के लिए जानी जाती है. इसी मंच पर पूनम पांडे को रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाने का प्रस्ताव दिया गया, जो अब विवाद का कारण बन गया है.

भाजपा और विहिप ने जताई कड़ी आपत्ति

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने पूनम पांडे को मंदोदरी का किरदार दिए जाने पर आपत्ति जताई है. भाजपा की दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख और रामलीला कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण शंकर कपूर ने आयोजकों को पत्र लिखकर पूनम की जगह किसी अन्य कलाकार को ये भूमिका देने की मांग की है. 

उन्होंने कहा, 'ये रामलीला देशभर में युवाओं को आकर्षित करती है, ऐसे में मंदोदरी जैसे पवित्र किरदार को निभाने के लिए एक गरिमामयी कलाकार का चयन होना चाहिए.' वहीं, विहिप की दिल्ली इकाई के प्रांत सचिव सुरेंद्र गुप्ता ने भी पूनम के चयन पर नाराजगी जताई और इसे 'सांस्कृतिक मूल्यों के विपरीत' बताया.'

पूनम पांडे को लेकर क्यों हो रहा विरोध?

पूनम पांडे अक्सर अपनी बोल्ड इमेज और सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट्स के चलते सुर्खियों में रहती हैं. अतीत में उनके कई वीडियो और बयान विवादों का हिस्सा रहे हैं, जिनकी वजह से उनकी सार्वजनिक छवि पर सवाल उठे हैं. यही कारण है कि धार्मिक और सामाजिक संगठनों को उन्हें एक पौराणिक चरित्र में देखना अनुचित लग रहा है.

रामलीला कमेटी ने किया बचाव

विवादों के बीच लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने पूनम पांडे का बचाव किया. पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे अच्छाई का प्रतिनिधित्व करने वाली किसी भी महिला में कुछ गलत नजर नहीं आता. हमारी रामलीला आधुनिक और पारंपरिक मूल्यों का संतुलन बनाकर प्रस्तुत की जाती है.'

ये भी पढ़ें: एक बार फिर Manisha Rani ने जीता फैंस का दिल, अनिरुद्धाचार्य के आश्रम में बांटा भोजन, बुजुर्ग का भी लिया आशीर्वाद

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Red Fort Ramlila Poonam Pandey Controversies poonam-pandey Poonam Pandey Mandodari Role in Red Fort Ramlila
Advertisment