एक बार फिर Manisha Rani ने जीता फैंस का दिल, अनिरुद्धाचार्य के आश्रम में बांटा भोजन, बुजुर्ग का भी लिया आशीर्वाद

Manisha Rani Distributed Food at Aniruddhacharya Ashram: हाल ही में सबकी फेवरेट मनीषा रानी ने वृंदावन स्थित अनिरुद्धाचार्य महाराज के आश्रम का दौरा किया, जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.

Manisha Rani Distributed Food at Aniruddhacharya Ashram: हाल ही में सबकी फेवरेट मनीषा रानी ने वृंदावन स्थित अनिरुद्धाचार्य महाराज के आश्रम का दौरा किया, जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Manisha Rani distributed food at Aniruddhacharya ashram and also took blessings from elderly photos

Manisha Rani Distributed Food at Aniruddhacharya Ashram

Manisha Rani Distributed Food at Aniruddhacharya Ashram: 'बिग बॉस' फेम और मशहूर एक्ट्रेस मनीषा रानी ने हाल ही में वृंदावन का दौरा किया, जहां उन्होंने आध्यात्मिक गुरु अनिरुद्धाचार्य महाराज के आश्रम का दौरा किया. इस दौरान मनीषा ने न सिर्फ आश्रम की गतिविधियों में भाग लिया, बल्कि वहां मौजूद वृद्धजनों से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद भी लिया.

Advertisment

आश्रम में बिताया यादगार समय

अनिरुद्धाचार्य महाराज द्वारा ऑपरेटेड वृंदावन स्थित गौरी गोपाल वृद्धाश्रम में मनीषा रानी ने खास रूप से वृद्ध माताओं से बातचीत की. साथ ही उन्होंने वहां के वातावरण को महसूस किया और वृद्धजनों की कहानियां सुनकर भावुक पल साझा किए. इसके बाद मनीषा ने अपने हाथों से सभी को भोजन परोसा, जिसने उनका ये सेवाभाव देखने वालों का दिल जीत लिया.

आध्यात्मिक रंग में रंगी मनीषा रानी

तस्वीरों में मनीषा रानी नीले रंग के अनारकली सूट और रंग-बिरंगे दुपट्टे में नजर आईं. माथे पर तिलक और सादगीभरे अंदाज में उन्होंने अपने लुक को पूरी तरह आध्यात्मिक माहौल के अनुरूप बनाए रखा. वहीं अनिरुद्धाचार्य महाराज हमेशा की तरह शांत और आध्यात्मिक मुद्रा में दिखाई दिए.

फैंस ने लुटाया प्यार

वहीं जैसे ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं, मनीषा रानी के फैंस ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दीं. एक यूज़र ने लिखा, 'भगवान आपको आशीर्वाद दें रानी, राधे राधे.' वहीं दूसरे ने कहा, 'बहुत सुंदर दर्शन हुए मेरे दो पसंदीदा- गुरुजी और मनीषा रानी के.' इसके साथ ही कई यूजर्स ने मनीषा के इस सेवा-भाव को प्रेरणादायक बताया.

सेवा और समर्पण का प्रतीक

अनिरुद्धाचार्य महाराज न केवल कथावाचन में परफेक्ट हैं, बल्कि वो गौरी गोपाल आश्रम के माध्यम से समाज सेवा में भी एक्टिव हैं. आश्रम में वृद्ध माताओं की सेवा की जाती है, साथ ही एक रसोई भी ऑपरेटेड होती है, जहां जरूरतमंदों को पूरे दिन निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाता है.

ये भी पढ़ें: इस विलेन की बेटी ने खूबसूरती में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को दी टक्कर, यूजर्स ने Vera को किया Kareena से कंपेयर

हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Entertainment News in Hindi Aniruddhacharya Ashram manisha rani instagram Manisha Rani Manisha Rani Distributed Food at Aniruddhacharya Ashram
Advertisment