इस विलेन की बेटी ने खूबसूरती में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को दी टक्कर, यूजर्स ने Vera को किया Kareena से कंपेयर

Rajat Vedi Daughter Vera bedi: हाल ही में हुए 'द बड्स ऑफ़ बॉलीवुड' के प्रीमियर में बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी. वहीं इस दौरान रजत बेदी की बेटी वेरा बेदी ने अपने हॉट लुक से सबका ध्यान खींच लिया था.

Rajat Vedi Daughter Vera bedi: हाल ही में हुए 'द बड्स ऑफ़ बॉलीवुड' के प्रीमियर में बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी. वहीं इस दौरान रजत बेदी की बेटी वेरा बेदी ने अपने हॉट लुक से सबका ध्यान खींच लिया था.

author-image
Uma Sharma
New Update
the bads of Bollywood actor rajat bedi daughter vera bedi video photos viral on social media

Rajat Vedi Daughter Vera bedi

Rajat Vedi Daughter Vera bedi: वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में बॉलीवुड के फेमस विलेन रजत बेदी ने सालों बाद बड़े पर्दे एंट्री ली है. वहीं हाल ही में ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’का ग्रैंड प्रीमियर रखा गया था, जिसमें कई बड़े-बड़े एक्टरों ने शिरकत की थी. इस इवेंट में रजत बेदी अपनी पत्नी और बेटा-बेटी के साथ शामिल हुए थे. लेकिन इस दौरान हर किसी की नजरें रजत की बेटी वेरा बेदी पर थी. आपको बता दें, वेरा का बोल्ड और ग्लैमरस लुक ने सभी का अटेंशन सीक कर लिया. जी हां, सोशल मीडिया पर वेरा की कई तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रही है. तो चलिए हम आपको बताते है रजत बेदी की बेटी वेरा बेदी के बारे में. 

Advertisment

वेरा बेदी का कातिलाना अपीयरेंस

दरअसल ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’के प्रीमियर के बाद से ही एक्टर रजत बेदी की बेटी वेरा बेदी इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. प्रीमियर के दौरान उन्होंने अपने लुक से सबका ध्यान अपनी तरफ कर लिया. वहीं बात करें, वेरा की लुक तो उन्होंने इस इवेंट में ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी. लाइट मेकअप और खुले स्ट्रेट बालों के साथ वेरा अपने स्टाइलिश लुक में कहर ढा रही थी. इतना ही नहीं बल्कि, प्रीमियर पर वेरा को देख लोगों ने उन्हें करीना कपूर से भी कंपेयर कर दिया. कई फैंस का कहना है कि वेरा बॉलीवुड की बेबो जैसी दिखतीं हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए उन्हें 'लिटिल करीना' कहा और एक ने लिखा 'हीरो से ज्यादा तो विलन की बेटी खूबसूरत है.'

महज 18 साल की हैं वेरा बेदी 

आपको बता दें कि वेरा महज 18 साल की हैं. वेरा का जन्म 12 फरवरी 2007 में हुआ था. वहीं वेरा अपने पिता की तरह लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं और उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी प्राइवेट है. वेरा फिलहाल अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रही हैं. इसके अलावा, वेरा को लेकर ये जानकारी नहीं है कि वो क्या पढ़ाई कर रही हैं, और किस स्ट्रीम पर फोकस कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: 'मैं एक गिलास पीकर ही आउट हो जाता हूं', ड्रिंकिंग को लेकर Akshay Kumar ने खुद खोल डाली अपनी पोल

Bollywood News in Hindi latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Rajat Bedi Daughter Vera Bedi The Bads Of Bollywood aryan khan netflix show the bads of bollywood Vera Bedi Rajat Bedi
Advertisment