'मैं एक गिलास पीकर ही आउट हो जाता हूं', ड्रिंकिंग को लेकर Akshay Kumar ने खुद खोल डाली अपनी पोल

Akshay Kumar Funny Kissa: हाल ही में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपनी ड्रिंकिंग आदत के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि, 'मैं तो एक गिलास पीकर ही आउट हो जाता हूं.'

Akshay Kumar Funny Kissa: हाल ही में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपनी ड्रिंकिंग आदत के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि, 'मैं तो एक गिलास पीकर ही आउट हो जाता हूं.'

author-image
Uma Sharma
New Update
Akshay Kumar reveals his drinking habits said I pass out after just one drink

Akshay Kumar Funny Kissa

Akshay Kumar Funny Kissa: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्टर की ये फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फैंस के बीच काफी चर्चा बटोर रही है. इस बीच, अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में अपने नशे से जुड़े एक मजेदार किस्से का खुलासा किया, जिसे सुनकर कोई भी अपनी हंसी रोक नहीं पा रहा. तो चलिए हम आपको भी उनके इस किस्से के बारे में बताते हैं. 

Advertisment

नशे की हालत में क्या करते हैं अक्षय कुमार?

आपको बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार एक शो में पहुंचे. शो के दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि, 'सुना है आप सिर्फ एक गिलास वाइन पीकर ही आउट हो जाते हैं?' तो इस पर अक्षय ने हंसते हुए जवाब दिया, 'हां, एक बार मैंने थोड़ी सी वाइन पी ली थी और मैं अपनी औकात पर आ गया. मैं सीधा किचन में चला गया और खाना बनाना शुरू कर दिया.' उनकी ये बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग ठहाके मारकर हंस पड़े.

क्यों पार्टीज में नहीं जाते अक्षय कुमार?

वहीं इंटरव्यू में अक्षय से ये भी पूछा गया कि वो ज़्यादातर पार्टियों से दूरी क्यों बनाए रखते हैं और किसी से ज्यादा मेलजोल क्यों नहीं रखते. इस पर अक्षय ने जवाब दिया, 'मुझे ये सब पसंद नहीं है. इसमें बोरियत होती है और जो रात में जागता है वो उल्लू होता है.' गौरतलब है कि अक्षय कुमार अपने फिटनेस डिसिप्लिन के लिए जाने जाते हैं. वो रोजाना रात 9 बजे सो जाते हैं और सुबह 4 बजे उठकर वर्कआउट करते हैं. यही उनका लाइफस्टाइल और फिटनेस का राज है.

‘जॉली एलएलबी 3’ में दिखेगी धमाकेदार जोड़ी

अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ में इस बार खास बात ये है कि इसमें ‘असली जॉली’ यानी अरशद वारसी भी नजर आ रहे हैं. दोनों की जुगलबंदी देखकर फैंस काफी उत्साहित हैं. फिल्म में इनके अलावा हुमा कुरैशी और अमृता राव भी अहम भूमिकाओं में हैं, जबकि सौरभ शुक्ला एक बार फिर जज के किरदार में नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 13 साल की उम्र में Kareena Kapoor को हुआ था पहला प्यार, सलमान से मिलने के लिए बेबो ने किया था स्कूल बंक

हिंदी में मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Jolly LLB 3 Akshay Kumar Movies akshay-kumar Akshay Kumar Funny Kissa
Advertisment