/newsnation/media/media_files/2025/09/20/birthday-special-kareena-kapoor-fell-in-love-first-time-at-13-actress-bunked-school-to-meet-salman-k-2025-09-20-20-05-50.jpg)
Kareena Kapoor Birthday
Kareena Kapoor Birthday: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार करीना कपूर खान आज, 21 सितंबर को अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं. कपूर खानदान से ताल्लुक रखने वाली करीना ने अपनी पहचान सिर्फ पारिवारिक विरासत से नहीं, बल्कि अपने दमदार अभिनय और मेहनत से बनाई है. बचपन से ही फिल्मों की दीवानी रही करीना की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए. जी हां, करीना का स्कूल बंक करने से लेकर पहला प्यार, और फिर बॉलीवुड की सुपरस्टार बनने तक का सफर वाकई दिलचस्प है. तो चलिए आज उनके इस खास दिन पर हम आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें.
बचपन से थी फिल्मों की दीवानगी
करीना बचपन से ही काफी चुलबुली थीं. एक रिएलिटी शो में करीना की बहन करिश्मा कपूर ने बताया था कि करीना हमेशा चीजों को जानने को लेकर उत्सुक रहती थीं. फिल्मों के लिए उनका जुनून इतना था कि वो स्कूल बंक करके सेट पर पहुंच जाती थीं, खासकर करिश्मा की शूटिंग देखने. एक बार करीना ने खुद बताया था कि जब वो सिर्फ 10 साल की थीं, तब उन्होंने सलमान खान से मुलाकात की थी. करिश्मा और सलमान उस वक्त फिल्म ‘निश्चय’ की शूटिंग कर रहे थे, और करीना स्कूल छोड़कर वो शूटिंग देखने पहुंच गई थीं.
13 साल की उम्र में हुआ था क्रश
करीना कपूर की लव लाइफ भी हमेशा सुर्खियों में रही है. हालांकि, सबसे ज्यादा चर्चा उनके और शाहिद कपूर के रिश्ते की रही, लेकिन करीना ने खुद एक पुराने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें पहला प्यार सिर्फ 13 साल की उम्र में हुआ था. करीना का पहला क्रश विक्की निहलानी थे, जो मशहूर निर्माता पहलाज निहलानी के बेटे हैं. विक्की 1990 की फिल्म ‘आज के शहंशाह’ में नजर आए थे. करीना ने उन्हें अपना सोलमेट तक बताया था.
शाहिद कपूर से प्यार और ब्रेकअप की कहानी
करीना की जिंदगी में इसके बाद एंट्री हुई एक्टर शाहिद कपूर की. दोनों ने खुलकर अपने रिश्ते को स्वीकारा और फिल्म ‘जब वी मेट’ के दौरान उनकी जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई. कहा जाता है कि शूटिंग के दौरान दोनों एक ही कार से सेट पर जाया करते थे. लेकिन इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके रिश्ते में दरार आई और दोनों अलग हो गए.
सैफ अली खान से प्यार
करीना की जिंदगी में अगला मोड़ आया फिल्म 'टशन' के दौरान, जब उनकी मुलाकात सैफ अली खान से हुई. दोनों ने कुछ साल लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2012 में शादी कर ली. अब ये जोड़ी दो बेटों- तैमूर और जेह के साथ एक खुशहाल जीवन बिता रहे हैं.
फिल्मी करियर की शुरुआत और हिट फिल्मों की लिस्ट
करीना कपूर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से की थी. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, लेकिन करीना की एक्टिंग को सराहा गया. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. करीना की चर्चित फिल्मों में मुझे कुछ कहना है, ऐतराज, जब वी मेट, ओमकारा, गोलमाल रिटर्न्स, 3 इडियट्स, बॉडीगार्ड, बजरंगी भाईजान, उड़ता पंजाब, वीरे दी वेडिंग, लाल सिंह चड्ढा शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Mohanlal को मिलेगा Dadasaheb Phalke Award, जानें कब किया जाएगा एक्टर को सम्मानित?