बॉलीवुड का विलेन एक्टर, जिसे देखकर लोग छिपा लेते थे अपनी पत्नियां, बेटी ने दे डाली थी ड्राइवर बनने की सलाह

Bollywood Villain Actor: बॉलीवुड इंडस्ट्री का वो विलेन एक्टर जिसे देखकर रियल लाइफ में लोग अपनी पत्नियों को छिपाने लगे थे. इस एक्टर ने खुद इस बारे में खुलासा किया था.

Bollywood Villain Actor: बॉलीवुड इंडस्ट्री का वो विलेन एक्टर जिसे देखकर रियल लाइफ में लोग अपनी पत्नियों को छिपाने लगे थे. इस एक्टर ने खुद इस बारे में खुलासा किया था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Prem Chopra

Prem Chopra Photograph: (Social Media)

Bollywood Villain Actor: बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर कोई बड़ा स्टार बनने का सपना लेकर आता है. लेकिन हर किसी की किस्मत में ऐसा नहीं लिखा होता. कुछ सपोर्टिंग एक्टर तो कुछ विलेन बनकर ही रह जाते हैं. ऐसा ही कुछ इस विलेन एक्टर के साथ भी हुआ. इस एक्टर ने ज्यादातर फिल्मों में नेगेटिव रोल निभाए. उस दौर में फिल्मों में रेप सीन ज्यादा दिखाए जाते थे, जिसके लिए एक्टर को लोग रियल में उसी नजर से देखने लगे थे. यहां तक कि लोग अपनी पत्नियों को उनसे छिपाने लगे थे. इस एक्टर ने खुद इस बारे में खुलासा किया था. 

Advertisment

कौन हैं ये एक्टर?

हम बात कर रहे हैं दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा की, जो 23 सितंबर को अपना 90वां जन्मदिन (Prem Chopra Birthday) मना रहे हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1960 में पंजाबी फिल्म  'चौधरी करनैल सिंह' से की थी. इसके बाद उन्होंने 1960 में बॉलीवुड में 'मुड़-मुड़ के ना देख' से  बॉलीवुड में एंट्री की. शुरुआत में उन्होंने हीरो का रोल प्ले किया था, लेकिन उनके साथ सफलता नहीं लगी. फिर  'तीसरी मंजिल', 'बॉबी', और 'कटी पतंग' जैसी फिल्मों में वो विलेन के रोल में नजर आए और उनकी किस्मत ही बदल गई. इसके बाद वो विलेन के रोल में छा गए.

पत्नियां छिपा लेते थे लोग

एक पुराने इंटरव्यू में प्रेम चोपड़ा ने खुद बताया कि लोग उनके डर से अपनी पत्नियों को छिपा लेते थे. एक्टर ने कहा था- 'मैं एक बार चंडीगढ़ में अपने पिता से मिलने गया था. चंडीगढ़ में एक पंचकुला गार्डन है, और हम वहां घूमने गए। एक बार, हमने देखा कि चार या पांच आदमी दूसरी तरफ से हमारी ओर आ रहे थे. उन्होंने मुझे पहचान लिया और कहने लगे, 'औरतों को छुपाओ, औरतों को छुपाओ, प्रेम चोपड़ा आ रहे हैं.' मेरे किरदारों ने मेरी जो रेप्युटेशन बनाई उससे मेरे पिता हैरान हो गए थे.' प्रेम चोपड़ा ने ये भी कहा कि रेप सीन करने की वजह से उनकी इमेज खराब थी, वो लोगों को बताते थे कि वो स्क्रीन पर जो हैं, रियल में उनकी पर्सनैलिटी  अलग है.

बेटी को सुनने पड़े थे ताने

करीब 400 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra ) की एक्टिंग का असर उनकी बेटी पर भी पड़ा था. एक रिपोर्ट के मुताबकि, एक्टर के किरदार की वजह से उनकी बेटी को स्कूल में कुछ बच्चों ने कह था कि उसके पिता बहुत बुरे हैं. ऐसे में एक्टर की बेटी ने गुस्से में घर आकर उनसे कहा था कि वो गंदा काम क्यों करते हैं. एक्टर की बेटी ने तो ये तक कह दिया था कि वो एक्टिंग छोड़कर टैक्सी ड्राइवर की नौकरी कर लें. बता दें, प्रेम चोपड़ा कोआखिरी बार रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल में देखा गया था. 

ये भी पढ़ें- 'डेंजरेस लव मैरिज थी', कुमार सानू की पहली पत्नी रीटा भट्टाचार्य ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'कुमार सानू एक अच्छे सिंगर हैं, इंसान नहीं'

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Prem Chopra Birthday Prem Chopra
Advertisment