इन ऐतिहासिक किलों में हुई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग, पर्दे पर दिखी भारत के सुनहरे इतिहास की झलक

Bollywood Films Shot in Royal Palaces: देश के अलग-अलग शहरों में ऐसे कई ऐतिहासिक राजमहल और किले हैं, जहां फिल्मों की शूटिंग की गई है. चलिए जानते हैं, इनके बारे में-

Bollywood Films Shot in Royal Palaces: देश के अलग-अलग शहरों में ऐसे कई ऐतिहासिक राजमहल और किले हैं, जहां फिल्मों की शूटिंग की गई है. चलिए जानते हैं, इनके बारे में-

author-image
Sezal Thakur
New Update
bollywood palaces

Bollywood Films Shot in Royal Palaces

Bollywood Films Shot in Royal Palaces: यह तो हर कोई जानता है कि हिन्दुस्तान को ‘सोने की चिड़िया’ कहा जाता था. भारत के उस स्वर्णिम इतिहास की झलक आज भी देखने को मिलती है. देश के अलग-अलग शहरों में ऐसे कई ऐतिहासिक राजमहल और किले हैं जो अब हैरिटेज प्रॉपर्टी में बदल चुके हैं. कई किलों को अब पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयोग में लाया जाता है. तो कई किलों और राजमहलों को पांच सितारा होटलों में तब्दील कर दिया गया है. इनमें से कई राजमहल ऐसे भी हैं जहां फिल्म निर्देशकों को अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए परफेक्ट लोकेशन मिल गई. जी हां, कई हिन्दी फिल्में हैं जिनमें आपको देखने को मिलती हैं इन शानदार राजमहलों की झलक. 

Advertisment

जब वी मेट – होटल नग्गर कैसल, हिमाचल प्रदेश

जब वी मेट का सुपरहिट सॉन्ग ‘ये इश्क हाय’ गाना हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में स्थित होटल नग्गर कैसल में ही शूट किया था. यह होटल ज्यादातर लकड़ी का बना है. इस महल को ब्रिटिश काल में एक सिविल कोर्ट रूम के तौर पर उपयोग में लाया जाता था. लेकिन अब यह एक हैरिटेज होटल में तब्दील कर दिया गया है. 

बॉडीगार्ड - बारादरी पैलेस, पटियाला

फिल्म बॉडीगार्ड में करीना कपूर को बेहद अमीर परिवार की बेटी के रोल में दिखाया गया था।. फिल्म में करीना के जिस शानदार घर को दिखाया गया है वह असल में पंजाब के पटियाला शहर में स्थित बारादरी पैलेस है. यह महल 19वीं सदी का है. इस महल को अब नीमाराना ग्रुप ऑफ होटल्स ऑपरेट करते हैं.यमला पगला दीवाना और मौसम समेत कई अन्य बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग बारादरी पैलेस में की गई है.

ये जवानी है दीवानी – द ओबेरॉय, उदयविलास, उदयपुर

दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ये जवानी है दीवानी के सेकेंड हाफ की शूटिंग इम्तियाज़ अली ने जिस शानदार लोकेशन में की थी वह असल में वह उदयपुर का एक शाही राजमहल है जिसे अब होटल का रूप दे दिया गया. इस होटल का नाम है द ओबेरॉय, उदयविलास.

भूल भुलैया और बोल बच्चन,  चोमू पैलेस, जयपुर

फिल्म भूल भुलैया का वो राजमहल याद है जिसमें राज्याभिषेक के बाद शाइनी आहूजा और विद्या बालन आकर ठहरे थे. वो विशाल राजमहल बिल्कुल भी भूतिया नहीं हैं और आप भी आसानी से वहां बुकिंग करवाकर रुक सकते हैं. असल में वह शानदार महल है जयपुर का चोमू पैलेस. कहा जाता है कि यह महल 300 साल से भी ज्यादा पुराना है. इतना ही नहीं इसी महल को फिल्म बोल बच्चन में अजय देवगन के घर के रूप में भी दिखाया गया था. 

पटौदी पैलेस, नीमराना

दिल्ली से कुछ किलोमीटर दूर हरियाणा के नीमराना में स्थित ‘’पटौदी पैलेस को ‘इब्राहिम कोठी’' के नाम से भी जाना जाता है. यह महल एक विशाल विला है जो अब बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान का है. पटौदी परिवार की नवाबी विरासत को समेटे इस महल को एक हेरिटेज होटल में बदल गया है. इस फिल्म में अंतिम बार फिल्म यश चोपड़ा की फिल्म ‘वीर ज़ारा’ की शूटिंग की गई थी. 

हम दिल दे चुके सनम - होटल विजय विलास पैलेस, कच्छ

फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में ऐश्वर्या राय और उनका परिवार जिस शानदार हवेली में रहते हुए दिखा गया था वह असल में कच्छ का होटल विजय विलास पैलेस है.

जुबैदा – होटल नरेन निवास पैलेस, जयपुर

जुबैदा फिल्म मे जिस शाही महल की झलक देखने को मिलती है वह असल में जयपुर का नरेन निवास पैलेस है. जिसे अब एक हैरिटेज होटल का रूप दे दिया गया है.

ये भी पढ़ें-  बिन शादी मां बनीं सुपरस्टार की बेटी, चंकी पांडे के प्यार में थी दीवानी, आज कहलाती हैं टीवी की क्वीन

जब शादीशुदा राज कपूर ने इस हसीना के इश्क में दाव पर लगा दी थी बीवी-बच्चों की जिंदगी, शादी तक का बना लिया था प्लान

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Jab We Met Pataudi Palace Bhool Bhulaiya neemrana fort bollywood films Veer Zaara मनोरंजन न्यूज़ Bollywood Films shooting royal palaces
      
Advertisment