बिन शादी मां बनीं सुपरस्टार की बेटी, चंकी पांडे के प्यार में थी दीवानी, आज कहलाती हैं टीवी की क्वीन

Birthday Special: मशहूर सुपरस्टार की बेटी ने पिता की एक शर्त की वजह से शादी नहीं की और बिना शादी के ही एक बच्चे की मां बन गईं. ये हसीना टीवी की क्वीन कहलाती हैं. पहचाना कौन?

Birthday Special: मशहूर सुपरस्टार की बेटी ने पिता की एक शर्त की वजह से शादी नहीं की और बिना शादी के ही एक बच्चे की मां बन गईं. ये हसीना टीवी की क्वीन कहलाती हैं. पहचाना कौन?

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-06-06T172054.616

बिन शादी मां बनीं सुपरस्टार की बेटी,

Birthday Special: बाॅलीवुड में कई एक्ट्रेसेज हैं, जो शादी कर के अपना घर बसा चुकी हैं. हालांकि कुछ ऐसी भी है जो 50 प्लस के बाद भी कुंवारी हैं. वहीं कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी है, जिन्होंने शादी नहीं की लेकिन वह मां बनीं. इस लिस्ट में सुपरस्टार जितेंद्र की बेटी एकता कपूर का नाम भी शामिल है. एकता कपूर भले ही एक्ट्रेस नहीं हैं लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है. टीवी क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर ने बॉलीवुड से लेकर टीवी तक की दुनिया में शानदार काम किया है. एकता के काम के लाखों दीवाने हैं. आज एकता कपूर अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं.

Advertisment

50 की उम्र में भी हैं कुंवारी

एकता कपूर 50 साल की हो गई हैं हालांकि इस उम्र में भी वह कुंवारी हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कि एकता को कभी प्यार नहीं हुआ. उन्हें प्यार तो हुआ लेकिन अफसोस कि वह अपने प्यार से शादी नहीं कर पाईं. एकता का घर बसने से पहले उनका दिल टूट गया. एकता कपूर ने खुद इस बात का खुलासा किया था और कहा था कि अगर उनके क्रश ने उन्हें हां कर दी होती तो वो आज एक बॉलीवुड वाइफ होतीं.

New Project - 2025-06-06T170950.377

चंकी पांडे थे क्रश

बता दें कि एकता का क्रश कोई और नहीं बल्कि अनन्या पांडे के पिता चंकी पांडे (Chunky Panday) थे. जी हां, एकता, चंकी के प्यार में दीवानी थीं. उन्होंने चंकी के बर्थडे पर एक पोस्ट शेयर कर ये चौंकाने वाला खुलासा किया था. उन्होंने चंकी के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा था- 'कई सालों पहले जब चंकी पांडे को लेकर ब्लश करती थी.अगर उन्होंने जवाब दिया होता तो मैं आज बॉलीवुड वाइफ होती. हैप्पी बर्थडे.' वहीं कई बार एकता कपूर का नाम बाॅलीवुड के फेमस डायरेक्टर करण जौहर के साथ भी जुड़ चुका है, लेकिन इन अफवाहों पर उन्होंने कभी कोई जवाब नहीं दिया.

बिना शादी बनीं मां

वहीं अब एकता का शादी का दूर-दूर तक कोई प्लान नहीं है. कोई कहता है कि उन्हहोंने अपने पापा जितेंद्र की किसी शर्त की वजह से शादी नहीं की. कहते हैं कि एकता के पापा ने कहा था कि या तो तुम शादी कर लो या काम. बस उन्होंने पापा की यही बात मान ली और अपने काम को चुन लिया. वहीं  कुछ लोग तो ये भी कहते हैं कि एकता को आज भी सच्चे प्यार की तलाश है, जिसके चलते वह सात फेरों के बंधन में बंधने से कतरा रही हैं. फिलहाल वह बिना शादी सेरोगेसी के जरिए एक बच्चे की मां बन चुकी हैं. जिसका नाम रवि कपूर है. रवि अब 6 साल का हो चुका है. 

ये भी पढ़ें- मशहूर एक्टर का मां संग वायरल हुआ था ऐसा वीडियो, जिसे देख लोगों ने उड़ा दी थी अफेयर की खबरें

Ekta Kapoor actor chunky panday Ekta Kapoor Birthday Special Ekta Kapoor birthday Jitendra actor jitendra daughter ekta kapoor Balaji Telefilms Limited
      
Advertisment