जब शादीशुदा राज कपूर ने इस हसीना के इश्क में दाव पर लगा दी थी बीवी-बच्चों की जिंदगी, शादी तक का बना लिया था प्लान

Raj Kapoor Love story: हिन्दी सिनेमा के शो मैन राज कपूर अपनी फिल्मों के अलावा अपनी प्रेम कहानियों को लेकर भी खूब चर्चा में रहे. ऐसे में आज हम आपको उस हसीना के साथ उनकी लव-स्टोरी के किस्से को बताने जा रहे हैं, जिसके प्यार में उन्होंने अपनी बीवी-बच्चों की जिंदगी दाव पर लगा दी थी.

Raj Kapoor Love story: हिन्दी सिनेमा के शो मैन राज कपूर अपनी फिल्मों के अलावा अपनी प्रेम कहानियों को लेकर भी खूब चर्चा में रहे. ऐसे में आज हम आपको उस हसीना के साथ उनकी लव-स्टोरी के किस्से को बताने जा रहे हैं, जिसके प्यार में उन्होंने अपनी बीवी-बच्चों की जिंदगी दाव पर लगा दी थी.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-06-06T154235.631

शादी के बाद भी राज कपूर ने चलाए अफेयर

Raj Kapoor Love story: सिनेमा के इतिहास में सबसे महान और सबसे प्रभावशाली अभिनेताओं और फिल्म निर्माताओं में से एक राज कपूर आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. राज कपूर ने पर्दे पर कभी आवारा बनकर तो कभी श्री 420 और कभी छलिया बनकर पर्दे पर राज किया. राज कपूर ने अपने शानदार करियर में कई हिट फिल्में दी है. वहीं फिल्मों के अलावा राज कपूर अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहे. उनका नाम नरगिस समेत कई एक्ट्रेसेस संग जुड़ा.

Advertisment

शादी के बाद भी रंगीन रहे राज कपूर

जी हां, कपूर खानदान के इस चिराग की लाइफ इतनी रंगीन थी कि ये शादी के बाद भी खुद को किसी और के साथ इश्क लड़ाने से रोक नहीं पाए थे. बेशक राज कपूर अपने दौर के सबसे हैंडसम एक्टर थे. हर लड़की उनकी दीवानी थी लेकिन शादी के बाद भी राज कपूर का दिल दो हसीनाओं के लिए धड़का था. इनमें से एक के लिए तो एक्टर ने अपनी बीवी-बच्चों की जिंदगी भी दाव पर लगा दी थी. 

इस फिल्म के सेट पर हुई थी दोनों की मुलाकात

इस हसीना संग राज कपूर की मुलाकात फिल्म 'संगम' के सेट पर हुई थी. जिस हसीना के प्यार में शादी के बाद भी राज कपूर का दिल फिसला था वो वैजयंती माला थीं. फिल्म 'संगम' में  राज और वैजयंती की जोड़ी को फैंस ने भी खूब पसंद किया था. जहां एक ओर दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी पर्दे पर कमाल दिखा रही थी, तो वहीं दूसरी और राज कपूर फिल्म के दौरान वैजयंती माला से इश्क लड़ा बैठें. राज कपूर पहले से शादीशुदा थे और बच्चों के पिता थे बावजूद इसके उन्होंने वैजयंती माला के साथ शादी करने का प्लान बना लिया था.

प्यार के लिए दाव पर लगा दी बीवी-बच्चों की जिंदगी

कहा जाता है कि एक्टर ने उनके लिए एक घर खरीदा था और वहां शिफ्ट होना चाहते थे. दोनों ने सब प्लान कर लिया था.हालांकि शादी होने से पहले ही राज कपूर की पत्नी कृष्णा कपूर को उनके अफेयर के बारे में पता चल गया था और वह अपने पांचों बच्चों को लेकर घर से निकल गई थी. खबरों की माने तो कृष्णा कपूर पूरे 4 महीने तक एक होटल में रही थी और राज कपूर उन्हें मनाने तक नहीं गए थे. इस बात का खुलासा  उनके बेटे ऋषि कपूर ने अपनी बायोग्राफी 'खुल्लम खुल्ला' में भी किया था. बताया था कि जब राज का अपनी 'संगम' को-स्टार वैजयंती माला के साथ अफेयर चल रहा था, तब उनकी मां कृष्णा राज कपूर, बच्चों के साथ घर से बाहर चली गई थीं.

 राज कपूर को हुआ घर टूटने का अहसास

हालांकि बाद में राज कपूर को अहसास हुआ कि ऐसे तो मेरा घर परिवार सब टूट जाएगा और मेरे बच्चे अनाथ हो जाएंगे. इसके बाद राज कपूर ने वैजयंती माला संग रिश्ता तोड़ने का फैसला किया. इसके बाद राज कपूर अपनी पत्नी कृष्णा को घर ले आए. रिपोर्ट्स की माने तो वैजयंती माला ने इस अफेयर को महज एक अफवाह बताया था. ऋषि कपूर ने भी अपनी किताब में वैजयंतीमाला के अफेयर से इनकार करने की बात की है. उन्होंने बताया कि दिग्गज एक्ट्रेस ने राज कपूर पर पब्लिसिटी के लिए रोमांस की झूठी खबर फैलाने का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें- गोविंदा जब मरी हुई बेटी को गोद में लेकर पहुंचे थे नदीं में बहाने, रास्ते में जो हुआ वो जानकर सिहर उठेंगे आप

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Nargis Dutt latest entertainment news Rishi Kapoor Raj kapoor Raj Kapoor and Nargis raj kapoor affiars vyjayanthi mala
      
Advertisment