गोविंदा जब मरी हुई बेटी को गोद में लेकर पहुंचे थे नदी में बहाने, रास्ते में जो हुआ वो जानकर नहीं होगा यकीन

Govinda emotional Story: गोविंदा और उनका परिवार आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है. ये तो आप सब जानते हैं कि गोविंदा के दो बच्चे बेटी टीना और बेटा यशवर्धन आहूजा है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि गोविंदा की एक बेटी और थी, जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं.

Govinda emotional Story: गोविंदा और उनका परिवार आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है. ये तो आप सब जानते हैं कि गोविंदा के दो बच्चे बेटी टीना और बेटा यशवर्धन आहूजा है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि गोविंदा की एक बेटी और थी, जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-06-06T121228.961

बेटी की मौत से टूट गए थे गोविंदा

Govinda emotional Story: गोविंदा बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अपनी कॉमिक टाइमिंग और डांस से दर्शको के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उन्हें बाॅलीवुड में हीरो नंबर वन के नाम से भी जाना जाता है. गोविंदा ने करियर के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को भी हमेशा ऊपर रखा. एक्टर ने 1987 में सुनीता से शादी कर ली थी. वहीं शादी के बाद कपल के घर 3 बच्चों की किलकारी गूंजी थी. 

Advertisment

गोविंदा-सुनीता के थे तीन बच्चे

जी हां, आपको बता दें कि गोविंदा और सुनीता के तीन बच्चें हुए, जिनमें से दो बेटी और एक बेटा. कपल की सबसे बड़ी बेटी टीना और छोटे बेटे यशवर्धन आहूजा के बारे में तो आप सब लोग जानते होंगे. लेकिन आपको बता दें कि टीना के बाद भी कपल को एक बेटी हुई थी. लेकिन उसके पैदा होने के तीन महीने बाद ही मौत हो गई थी.दरअसल, कपल की बेटी प्रीमैच्योर थी. मेडिकल कॉम्प्लिकेशन के चलते 3 महीने में ही उनकी लाडली का निधन हो गया था. 

बेटी की मौत से टूट गए थे एक्टर

नन्ही बेटी को खोने से गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता काफी टूट गए थे गोविंदा ने कई इंटरव्यूज में अपने इस दर्द को बयां भी किया है. उन्होंने एक बार अपनी बेटी के खोने के दर्द को बयां करते हुए जो कहा था वो सुनकर किसी का भी कलेजा फट जाए. गोविंदा ने कहा था कि 'मेरी बेटी की मौत के बाद  मेरी मम्मी ने मुझे कहा था कि नर्मदा नदी है गुजरात में, वहां पर जाकर उसको बहा दो. 

जब मरी बच्ची को नर्मदा नदी में बहाने गए एक्टर

गोविंदा ने आगे बताया कि मां के कहने पर वह अपनी बेजान बच्ची को गोद में उठाए नवरात्रि के 9वें दिन नर्मदा नदी के तट पर पहुंचे. लेकिन गोविंदा ने बताया कि जब वह जा रहे थे त तब सड़क पर एक महिला भीख मांगने के लिए बार-बार उनकी गाड़ी का शीशा खटखटा रही थी. तब उस महिला की गोद में भी एक बच्चा था. महिला ने जब 4-5 बार शीशी खटखटाया तो उसकी नजर मेरी गोद में निर्जीव बच्ची पर पड़ी, ये देखते ही उसने अपने बच्चे को गोद में चिपकाया और मेरी तरफ से तेजी से भाग गई थी.'  गोविंदा ने आगे कहा था, जब वो भिखारी ऐसे भागकर गई तब मुझे ऐसा लगा था कि मैं भिखारी हूं और ये मालकिन है.  तो जीवन है, ये आपको स्टारडम में भी भिखारी से बदतर बात दिखाता है और कभी-कभी बहुत ही गरीबी और लाचारी में बादशाह से बढ़कर चीजें दिखाता है.'

ये भी पढ़ें- कैसे एक मामूली बस कंडक्टर बना बाॅलीवुड का सुपरस्टार, ऑनस्क्रीन मां से की शादी, पहचाना कौन?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Govinda Govinda daughter age family of govinda Govinda And Sunita Ahuja govinda daughter who died गोविंदा की बेटी की मौत
      
Advertisment