IPL क्वीन काव्या मारन ने अपने वायरल मीम्स पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'कहीं भी बैठूं, वो मुझे ढूंढ लेता है'

Kavya Maran on IPL Memes: आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबादकी मालकिन काव्या मारन ने आईपीएल मैच के दौरान खुद पर बन रहे मीम्स को लेकर चुप्पी तोड़ी है.

Kavya Maran on IPL Memes: आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबादकी मालकिन काव्या मारन ने आईपीएल मैच के दौरान खुद पर बन रहे मीम्स को लेकर चुप्पी तोड़ी है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
kavya

Kavya Maran

Kavya Maran on IPL Memes: आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की ओनर काव्या मारन  काफी सुर्खियों में रहती हैं. जब भी उनकी टीम का मैच खेला जाता है, तब मैच से ज्यादा लाइमलाइट तो टीम की मालकिन काव्या मारन लूट लेती हैं.  मैच के दौरान वो हमेशा स्टैंड से अपनी टीम के खिलाड़ियों को उत्साह बढ़ाती नजर आती हैं. हर अच्छे शॉट पर उन्हें जश्न मनाते हुए दिखाया जाता है. ऐसे में उनकी ढेर सारी तस्वीरें वायरल होती है और मीम्स भी बन जाते हैं. अब हाल ही में काव्य ने इसे लेकर चुप्पी तोड़ी है. 

Advertisment

मीम्स को लेकर क्या बोलीं काव्या

हाल ही में फॉर्च्यून इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में काव्या ने खुद पर बन रहे मीम्स पर बात की. उन्होंने कहा- 'ये मेरी वास्तविक भावनाएं हैं जो आप देखते हैं. हैदराबाद में, मैं कुछ नहीं कर सकती, मुझे वहां बैठना पड़ता है. यही एकलौती जगह है जहां मैं बैठ सकती हूं. लेकिन जब मैं अहमदाबाद या चेन्नई जाती हूं और मैं कई फीट दूर, किसी बॉक्स में बैठी होती हूं, तब भी कैमरामैन मुझे ढूंढ ही लेता है. इसलिए, मुझे समझ में आता है कि ये मीम्स कैसे बन जाते हैं.'

करोड़ों की मालकिन हैं काव्या मारन

बता दें, काव्या मारन साल 2023 में तब रातोंरात इंटरनेट सनसनी बन गईं, जब उन्होंने आईपीएल नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभाली. इसके बाद से ही वो लगभग सभी मैचों में अपनी टीम को सपोर्ट करने मैदान पर पहुंचती हैं. काव्या मारन के पिता कलानिधि मारन सन टीवी के मालिक हैं. उनके चाचा दयानिधि मारन भारत के दिग्गज राजनेता हैं. काव्या बहुत कम उम्र में ही भारत की सबसे अमीर महिलाओं में से एक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, काव्या का नेटवर्थ (Kavya Maran Networth) करीब 409 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें- राजपाल यादव को ऑफर हुआ था 'टप्पू के पापा' का रोल, इन 4 एक्टर्स ने भी किया था रिजेक्ट

ये भी पढ़ें- 'मैं निर्वस्त्र हो गई', जब रिवीलिंग कपड़े देखकर सेट पर रोने लगी थी ये एक्ट्रेस, पति ने इस तरह संभाला

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi ipl sunrisers-hyderabad latest entertainment news Kavya Maran Kavya Maran hyderabad sunrisers latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़ kavya maran net worth
      
Advertisment