'मैं निर्वस्त्र हो गई', जब रिवीलिंग कपड़े देखकर सेट पर रोने लगी थी ये एक्ट्रेस, पति ने इस तरह संभाला

Bollywood Actress on Revealing Clothes: जिस एक्ट्रेस की हम बात करने जा रहे हैं, उन्होंने सेट पर रिवीलिंग कपड़े पहनने से मना कर दिया था. एक्ट्रेस निर्वस्त्र जैसा फील कर रही थी.

Bollywood Actress on Revealing Clothes: जिस एक्ट्रेस की हम बात करने जा रहे हैं, उन्होंने सेट पर रिवीलिंग कपड़े पहनने से मना कर दिया था. एक्ट्रेस निर्वस्त्र जैसा फील कर रही थी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Moushumi Chatterjee

Bollywood Actress on Revealing Clothes

Bollywood Actress on Revealing Clothes: बॉलीवुड में कई ऐसी हसीनाएं हैं जो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ बोल्ड लुक के लिए जानी जाती है. कई एक्ट्रेसेस के लिए बड़े पर्दे पर बिकिनी से लेकर बेकलेस कपड़े पहनना आम बात है. लेकिन कुछ हसीनाएं ऐसी भी है जो रिवीलिंगकपड़े पहनने से कतराती हैं. हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने स्क्रीन पर रिवीलिंग कपड़े पहनने से मना कर दिया था. इसे लेकर एक्ट्रेस ने ऐसी बात बोल दी थी, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

Advertisment

कौन है ये एक्ट्रेस? 

हम बात कर रहे हैं, 10 साल की उम्र में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी (moushumi chatterjee) की. एक्ट्रेस ने साल 1967 में फिल्म बालिका वधू से एक्टिंग की शुरुआत की थी. एक्ट्रेस ने कई बड़े स्टार्स संग काम किया है. मौसमी चटर्जी को शूटिंग के दौरान हमेशा ही स्विमसूट और छोटे कपड़े पहनने में अनकंफर्टेबल महसूस हुआ है, जिसके बारे में वह कई बार बात कर चुकी हैं. उन्हें ज्यादातर सूट और साड़ी में ही देखा जाता था. एक पुराने  इंटरव्यू में मौसमी चटर्जी ने बताया था कि एक बार फिल्म के सेट पर कॉस्ट्यूम डिजाइनर ने उन्हें बैकलेस ब्लाउज और छोटा घाघरा दिया था. जिसे देखकर वो रोने लग गई थी. 

'मैं निर्वस्त्र हो गई'-  मौसमी

मौसमी चटर्जी ने आगे कहा था- 'उन कपड़ों को देखकर मुझे लगा था कि मैं निर्वस्त्र हो गई हूं. लेकिन फिर मेरे पति ने मुझे समझाया और मैंने फिल्म पूरी की.' मौसमी ने हमेशा ही छोटे कपड़े पहनने से मना किया है, एक बार तो उन्होंने धर्मेंद्र की फिल्म 'गुड्डी' में भी काम करने से मना कर दिया था, क्योंकि फिल्म में उन्हें  शॉर्ट स्कर्ट पहनने के लिए कहा गया, इसलिए उन्होंने फिल्म छोड़ दी थी.  बता दें, मौसमी ने 15 साल की उम्र में ही जयंत मुखर्जी के साथ शादी कर ली थी. उनकी दो बेटियां भी हैं.

ये भी पढ़ें- National Doctor's Day: इन स्टार्स के पास है डॉक्टर की डिग्री, लिस्ट में 2 साउथ हीरोइनों का भी नाम

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Moushumi Chatterjee unknown facts Moushumi chatterjee news Moushumi Chatterjee Husband Moushumi chatterjee film Moushumi Chatterjee Bollywood Moushumi Chatterjee
Advertisment