National Doctor's Day: मेडिकल की पढ़ाई सबसे कठिन पढ़ाई में से एक मानी जाती है. ऐसे में इसकी डिग्री हासिल करना आसान नहीं है. वहीं, जो लोग डॉक्टरी की पढ़ाई करते हैं और इसकी डिग्री हासिल करते हैं, उनके लिए इस फील्ड को छोड़कर करियर में कुछ और फैसले लेना आसान नहीं होता होता. 1 जुलाई को देशभर में डॉक्टर डे मनाया जाता है, ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे फिल्मी सितारों के बारे में बताएंगे, जो रियल लाइफ में डॉक्टर हैं. हालांकि, कुछ ने डॉक्टरी छोड़ दी और कुछ एक्टिंग के साथ भी प्रैक्टिस कर रहे हैं.
विनीत कुमार (Vineet Kumar)
छावा और जाट जैसी फिल्मों में नजर आए विनीत कुमार ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है. लेकिन एक्टर बनने से पहले वो कंबाइंड मेडिकल प्री-टेस्ट में हासिल कर चुके हैं और मेडिकल कॉलेज में टॉपर भी रहे हैं. विनीत के पास आयुर्वेद में डॉक्टर ऑफ मेडिसिन की डिग्री है.
मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar)
मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लेने के दौरान एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थीं. मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद उन्होंने एमबीबीएस की डिग्री पूरी की. एक्ट्रेस जल्द ही राजकुमार राव के साथ फिल्म मालिक में नजर आने वाली हैं.
मेयांग चांग (Meiyang Chang)
सिंगर और एक्टर मेयांग चांग रियल लाइफ में एक डेंटिस्ट हैं. एक्टिंग के चलते अब वो ज्यादा प्रैक्टिस नहीं कर पाते हैं. अब मेयांग का पूरा फोकस एक्टिंग करियर पर है.
श्रीलीला (Sreeleela)
साउथ की हसीना श्रीलीला ने 2021 में अपनी एमबीबीएस की डिग्री पूरी की है. हालांकि, उन्होंने डॉक्टरी को छोड़ एक्टिंग करियर चुना है. वो जल्द ही बॉलीवुड में कार्तिक आर्यन के साथ डेब्यू करने जा रही हैं.
साई पल्लवी (Sai Pallavi)
श्रीलीला के अलावा इस लिस्ट में साउथ की हसीना साई पल्लवी भी शामिल है. अपनी सादगी से लोगों का दिल जीतने वाली साई ने विदेशी विश्वविद्यालय से डॉक्टरी की पढ़ाई की है, हालांकि उन्होंने डॉक्टर के रूप में काम नहीं किया है.
ये भी पढ़ें- 'पंचायत 4' में सचिव जी को Kiss करने वाली थी रिंकी, फिर इस वजह से बदलवाया गया सीन