'पंचायत 4' में सचिव जी को Kiss करने वाली थी रिंकी, फिर इस वजह से बदलवाया गया सीन

Panchayat 4: पंचायत के सीजन 4 में सचिव जी और रिंकी के बीच के बीच किस होने वाली थी. लेकिन फिर सीन को बदल दिया गया. ऐसा क्यो हुआ, चलिए जानते हैं.

Panchayat 4: पंचायत के सीजन 4 में सचिव जी और रिंकी के बीच के बीच किस होने वाली थी. लेकिन फिर सीन को बदल दिया गया. ऐसा क्यो हुआ, चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
pancahayt 4

Panchayat 4

Panchayat 4: ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे एंटरटेनिंग वेब सीरीज पंचायत का सीजन 4 (Panchayat Season 4) हाल ही में रिलीज की गई थी. जिसमें इस बार फुलेरा गांव की पूरी काया पलट हो गई. इस बार शो में चुनावी लड़ाई के साथ-साथ सचिव जी  (जितेंद्र कुमार) और प्रधान जी की बेटी रिंकी (सांविका) की प्रेम कहानी भी दिखाई गई. दोनों के बीच कई रोमांटिक मोमेंट देखने को मिले, लेकिन दर्शक दोनों के के बीच किस देखने से चूक गए. शो में पहले दोनों के बीच किस होने वाली थी. लेकिन फिर सीन को बदल दिया गया. ऐसा क्यो हुआ, चलिए जानते हैं. 

Advertisment

क्यों हटाया गया किस सीन

पंचायत सीजन 4 में रिंकी और सचिव जी की प्रेम कहानी परवान चढ़ती दिखी. इस जोड़ी के बीच एक किसिंग सीन भी शूट होने वाला था. लेकिन फिर मेकर्स ने उसे हटा दिया. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि रिंकी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सांविका (Sanvikaa) किस करने में असहज थी. इस बारे में खुद सांविका ने एक इंटरव्यू में कहा- 'इस सीजन के डायरेक्टर अक्षत ने मुझे इस बात की जानकारी दी थी कि इस बार हमनें पंचायत में एक किसिंग सीन डाला है, जो आपके और सचिव जी के बीच होगा. मैं इसमें कम्फर्टेबल नहीं थी और मैंने उनसे दो दिन का समय मांगा और सोच विचार करने के बाद मना कर दिया था. क्योंकि पंचायत एक फैमिली एंटरटेनर है और ऑडियंस का इस सीन को लेकर क्या रिएक्शन होता है, वो मुझे सोचने पर मजबूर कर रहा था.' 

पानी की टंकी में हुए रोमांटिक

सांविका ने आगे कहा- 'जब हम शूट कर रहे थे तब तो उन्होंने उस सीन को हटा दिया था, पर उन्होंने वो टंकी वाला सीन डाल दिया था. उन्होंने कहा कि हम इसे भद्दी तरह से शूट नहीं करेंगे. लेकिन जब हम शूट कर रहे थे तो अजीब तो लगता ही है. मैं बहुत असहज हो गई थी, लेकिन जीतू बहुत अच्छे इंसान हैं. वो आपको कम्फर्टेबल फील कराते हैं.' वहीं, जब सांविका से परिवार के रिएक्शन के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा- 'अभी तक फैमिली से इस बारे में कोई बात नहीं हुई है. लेकिन वो मुझे बहुत समझते हैं, वो खुश हैं कि मैं पंचायत जैसी सीरीज से जुड़ी हूं.'

ये भी पढ़ें- मौत से ठीक पहले शेफाली जरीवाला ने लिया था ये इंजेक्शन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद दोस्त ने किया रिवील

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Jitendra Kumar latest news in Hindi latest entertainment new मनोरंजन न्यूज़ panchayat 4 web series Sanvikaa
      
Advertisment