Shefali Jariwala Death Case: कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला की मौत की खबर से हर कोई सदमे में हैं. 42 की उम्र में लोगों की चहेती स्टार का दुनिया को अलविदा कह जाना सबके लिए किसी झटके से कम नहीं है. वहीं, शेफाली की मौत को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में उनकी शुरुआती पोस्टमोर्टेम रिपोर्ट में भी कई तरह की बातें सामने निकलकर आई है. इस बीच एक्ट्रेस की दोस्त ने इस मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.
शेफाली ने लिया था ये इंजेक्शन
शेफाली जरीवाला की दोस्त और एक्ट्रेस पूजा घई (Pooja Ghai) ने रिवील किया है कि मौत वाले दिन शेफाली ने फेस रिलेटेड ट्रीटमेंट के लिए आईवी ड्रिप ली थी. हाल ही में विक्की लालवानी संग बातचीत में पूजा ने कहा- 'उस दिन (मौत वाले दिन) उन्होंने ड्रिप और विटामिन सी लिया लेकिन, विटामिन सी लेना एक बहुत ही नॉर्मल बात है. हम सभी विटामिन सी लेते हैं. मुझे लगता है कि कोविड के बाद लोगों ने जितना मुमकिन हो सके उतना रेगुलरली विटामिन सी लेना शुरू कर दिया है और ये मैं भी लेती हूं.
पुलिस जांच में ये बात आई सामने
पूजा घई ने इस दौरान पुलिस जांच के बारे में भी बताया. एक्ट्रेस ने कहा- 'पुलिस ने भी इस मामले की जांच की है, उन्होंने एक शख्स से इस बारे में पूछताछ की जिसने शेफाली को आईवी ड्रिप दी. जब मैं वहां खड़ी थी तो पुलिस वालों ने उस व्यक्ति को बुलाया जिसने उसे ड्रिप दी थी, तब पता चला कि शेफाली को आईवी ड्रिप दी गई थी. वहीं, शेफाली की प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने आधिकारिक तौर पर फिलहाल कुछ नहीं कहा है. हालांकि मौखिक रूप से उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को आशंका जताई है कि शेफाली की मौत सेल्फ मेडिकेशन के चलते कार्डियक अरेस्ट से हुई हो सकती है.
ये भी पढ़ें- 37 साल अलग रहने के बाद फिर एक हुए करीना कपूर के माता-पिता, एक्ट्रेस ने बताया कैसे हुआ पैचअप?