Kareena Kapoor on Parents Separation: करीना कपूर (Kareena) और उनकी बहन करिश्मा (Karisma) दोनों कपूर खानदान की ऐसी बेटियां हैं जिन्होंने हिंदी फिल्मों में खूब नाम कमाया है. दोनों ने ही एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है. लेकिन क्या आपको पता है कि करीना और करिश्मा की परवरिश उनकी मां बबीता ने अकेले ही की है. दरअसल शादी के 17 साल बाद करीना की मां उनके पिता रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) से अलग हो गई थी. लेकिन फिर एक लंबे अरसे बाद दोनों साथ रहने लगे. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पैरेंट्स के रिश्ते के बारे में बात की.
Advertisment
पैरेंट्स के रिश्ते पर क्या बोलीं करीना?
हाल ही में करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में अपने पैरेंट्स के फिर से साथ रहने की वजह बताई. एक्ट्रेस ने कहा- 'सबके पेरेंट्स दुनिया के सबसे अच्छे पेरेंट्स होते हैं. मेरे पेरेंट्स भी दुनिया के सबसे अच्छे पेरेंट हैं. अब जब मैं भी पेरेंट बन चुकी हूं तो हम सोचते हैं कि क्या हम अपने बच्चे को तकलीफ दे रहे हैं? वे अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने अब साथ रहने का फैसला लिया है क्योंकि वह ऐसा चाहते हैं. वो अपना बुढ़ापा एक-दूसरे का हाथ थामकर बिताना चाहते हैं, क्योंकि उनका सफर भी वहीं से शुरू हुआ था और अब वो फिर वहीं वापस आ गए हैं.'
करीना कपूर ने आगे कहा, 'ये एक ऐसा पड़ाव है जो मेरे और करिश्मा के लिए जैसे एक फुल सर्कल की तरह है, ऐसा लगता है जैसे ऊपरवाले की ओर से कुछ खास हुआ हो. अलग-अलग रूप में दोनों हमेशा हमारे लिए शानदार रहे हैं. मेरे पिता ने हमेशा मेरे फैसलों का सपोर्ट किया. हर किसी की तरह वो हमारे लिए बेस्ट पैरेंट्स हैं.' कपूर खानदान की विरासत के बारे में करीना ने कहा- 'मुझे लगता है कि हमने कपूर खानदान की विरासत को आगे बढ़ाया है. रणबीर के आने के पहले तक सिर्फ मैं और करिश्मा ही थे. मेरी मां हमेशा कहती हैं कि मेरी लड़कियां शेरनी नहीं, शेर हैं.
रणधीर कपूर और बबिता कपूर का रिश्ता
बता दें, रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) और बबिता कपूर (Babita Kapoor) की शादी नवंबर 1971 में हुई थी. लेकिन शादी के 17 सालों बाद ये कपल बिना तलाक एक दूसरे से अलग रहने लगा था. जिसके बाद बबीता ने अपनी दोनों बेटियों करीना और करिश्मा को अकेले ही पाला. सालों तक अलग रहने के बाद साल 2007 में बबीता दोबारा रणधीर कपूर के साथ हो गई थी और अब दोनों साथ ही रहते हैं. रणधीर कपूर ने एक बार अपने और बबीता के अलग होने के बारे में कहा था कि उनके पीने की आदत और घर देर आने की वजह से उनके रिश्ता खराब हुआ था.