Tanvi The Great: 'ऑटिस्टिक' बच्ची की कहानी लेकर आ रहे अनुपम खेर, देखकर इंप्रेस हुए किंग खान, कह डाली ये बात

Tanvi The Great: अनुपम खेर निर्देशित फिल्म तन्वी द ग्रेट के ट्रेलर ने शाह रुख खान को भी इंप्रेस कर दिया. एक्टर ने अनुपम खेर के लिए पोस्ट कर बोल दी ऐसी बात.

Tanvi The Great: अनुपम खेर निर्देशित फिल्म तन्वी द ग्रेट के ट्रेलर ने शाह रुख खान को भी इंप्रेस कर दिया. एक्टर ने अनुपम खेर के लिए पोस्ट कर बोल दी ऐसी बात.

author-image
Sezal Thakur
New Update
tanvi (1)

Tanvi The Great

Tanvi The Great: दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्टिंग के साथ-साथ अनुपम खेर ने इसका डायरेक्शन भी किया है. एक्टर ने करीब  22 साल बाद एक बार फिर से डायरेक्शन की कमान अपने हाथों में ली है. इस बीच  ‘तन्वी द ग्रेट’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. इतना ही नहीं, इस फिल्म की कहानी ने शाहरुख खान को भी इंप्रेस कर दिया है और वो खुद को इसे लेकर पोस्ट करने से नहीं रोक पाए, चलिए जानते हैं किंग खान ने क्या कहा.

Advertisment

शाह रुख खान ने कही ये बात

तन्वी द ग्रेट का ट्रेलर शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) को बेहद पसंद आया. एक्टर इसे देखने के बाद खुद को रोक नहीं पाए और एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. किंग खान ने एक्स हैंडल पर लिखा- 'मेरे दोस्त अनुपम खेर जिन्होंने हमेशा जोखिम उठाया है, चाहे वह अभिनय हो, फिल्म निर्माण हो या जीवन. तन्वी द ग्रेट का ट्रेलर बहुत बढ़िया लग रहा है. इस सफर के लिए शुभकामनाएं.' शाहरुख ही नहीं, अनिल कपूर (Anil Kapoor) को भी फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आया. उन्होंने तारीफ करते हुए लिखा- 'कुछ कहानियां स्क्रीन के फेड हो जाने के बाद भी आपके साथ रहती हैं, TanviTheGreat उनमें से एक है.'

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म तन्वी द ग्रेट की कहानी एक ऑटिस्टिक पीड़ित लड़की की है जो अपने पिता का ख्वाब पूरा करने के लिए इंडियन आर्मी में शामिल होने का फैसला करती है. हालांकि, ऑटिस्टिक होने के चलते उसके सामने कई चैलेंजेस आते हैं. फिल्म में अनुपम ने तन्वी के दादा का किरदार निभाया है. तन्वी का किरदार शुभांगी दत्त (Shubhangi Dutt) निभा रही हैं. वहीं, फिल्म में बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, अरविंद और पल्लवी जोशी जैसे कलाकार भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं. ये फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज  की जाएगी.

ये भी पढ़ें- कपूर खानदान का सबसे फ्लॉप बेटा, ट्रक लोडिंग का कर चुका है काम, नहीं दे पाया एक भी हिट फिल्म

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Anupam Kher shahrukh khan latest entertainment news latest news in Hindi Tanvi The Great Anupam Kher films मनोरंजन न्यूज़ tanvi the great trailer
      
Advertisment