New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/01/tanvi-1-2025-07-01-10-52-01.jpg)
Tanvi The Great
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Tanvi The Great: अनुपम खेर निर्देशित फिल्म तन्वी द ग्रेट के ट्रेलर ने शाह रुख खान को भी इंप्रेस कर दिया. एक्टर ने अनुपम खेर के लिए पोस्ट कर बोल दी ऐसी बात.
Tanvi The Great
Tanvi The Great: दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्टिंग के साथ-साथ अनुपम खेर ने इसका डायरेक्शन भी किया है. एक्टर ने करीब 22 साल बाद एक बार फिर से डायरेक्शन की कमान अपने हाथों में ली है. इस बीच ‘तन्वी द ग्रेट’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. इतना ही नहीं, इस फिल्म की कहानी ने शाहरुख खान को भी इंप्रेस कर दिया है और वो खुद को इसे लेकर पोस्ट करने से नहीं रोक पाए, चलिए जानते हैं किंग खान ने क्या कहा.
To my friend @AnupamPKher who has always taken chances… whether it’s acting, filmmaking or life!! The trailer of #TanviTheGreat is looking awesome. All the best on this journey!! https://t.co/KPc7aHz0Sk
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 30, 2025
तन्वी द ग्रेट का ट्रेलर शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) को बेहद पसंद आया. एक्टर इसे देखने के बाद खुद को रोक नहीं पाए और एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. किंग खान ने एक्स हैंडल पर लिखा- 'मेरे दोस्त अनुपम खेर जिन्होंने हमेशा जोखिम उठाया है, चाहे वह अभिनय हो, फिल्म निर्माण हो या जीवन. तन्वी द ग्रेट का ट्रेलर बहुत बढ़िया लग रहा है. इस सफर के लिए शुभकामनाएं.' शाहरुख ही नहीं, अनिल कपूर (Anil Kapoor) को भी फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आया. उन्होंने तारीफ करते हुए लिखा- 'कुछ कहानियां स्क्रीन के फेड हो जाने के बाद भी आपके साथ रहती हैं, TanviTheGreat उनमें से एक है.'
फिल्म तन्वी द ग्रेट की कहानी एक ऑटिस्टिक पीड़ित लड़की की है जो अपने पिता का ख्वाब पूरा करने के लिए इंडियन आर्मी में शामिल होने का फैसला करती है. हालांकि, ऑटिस्टिक होने के चलते उसके सामने कई चैलेंजेस आते हैं. फिल्म में अनुपम ने तन्वी के दादा का किरदार निभाया है. तन्वी का किरदार शुभांगी दत्त (Shubhangi Dutt) निभा रही हैं. वहीं, फिल्म में बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, अरविंद और पल्लवी जोशी जैसे कलाकार भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं. ये फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें- कपूर खानदान का सबसे फ्लॉप बेटा, ट्रक लोडिंग का कर चुका है काम, नहीं दे पाया एक भी हिट फिल्म