कपूर खानदान का सबसे फ्लॉप बेटा, ट्रक लोडिंग का कर चुका है काम, नहीं दे पाया एक भी हिट फिल्म

Kapoor Family Flop Actor: आज हम कपूर खानदान के एक ऐसे बेटे की बात करने जा रहे हैं, जिसका एक्टिंग करियर फ्लॉप रहा और एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाया.

Kapoor Family Flop Actor: आज हम कपूर खानदान के एक ऐसे बेटे की बात करने जा रहे हैं, जिसका एक्टिंग करियर फ्लॉप रहा और एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
aditya raj kapoor

Kapoor Family

Kapoor Family Flop Actor: पृथ्वीराज कपूर (Prithviraj Kapoor) ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा तो बेटे राज कपूर ने इसे और बेहतर बनाया. इसके बाद कपूर खानदान की हर एक पीढ़ी ने परिवार की एक्टिंग परंपरा को आगे बढ़ाया. ज्यादातर ने सफलता पाई लेकिन कुछ लोग ऐसे भी रहे जिन्हें वह मुकाम नहीं मिला जो वह चाहते थे. आज हम कपूर खानदान के एक ऐसे ही बेटे की बात करने जा रहे हैं, जिसका एक्टिंग करियर फ्लॉप रहा और उन्होंने एक भी हिट फिल्म नहीं दी. इतना ही नहीं कपूर खानदान के इस बेटे ने ट्रक लोडिंग तक का काम किया है. 

Advertisment

कौन है कपूर खानदान का फ्लॉप बेटा?

हम बात कर रहे हैं शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) और गीता बाली (Geeta Bali) के बेटे आदित्य राज कपूर की, जो 1 जुलाई 1956 में पैदा हुए थे और आज वह अपना 69वां जन्मदिन (Aditya Raj Kapoor Birthday) मना रहे हैं. आदित्य ने चाइल्ड एक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. फिर 1973 में रिलीज हुई राज कपूर की फिल्म बॉबी में आदित्य राज ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया. वह ‘सत्यम शिवम सुंदरम’, ‘साजन’, ‘गिरफ्तार’, ‘पापी गुड़िया’, ‘आरजू’ जैसी फिल्मों के असिस्टेंट डायरेक्टर भी रहे. उन्होंने 2007 में ‘डोंट स्टॉप ड्रीमिंग’ और ‘सांबर सालसा’नामक दो अंग्रेजी फिल्में बनाईं, ये भी असफल रहीं.  

एक्टिंग में भी नहीं चला जादू

आदित्य राज कपूर (Aditya Raj Kapoor) ने बतौर चाइल्ड एक्टर अपनी मां गीता बाली की फिल्म ‘जबसे तुम्हे देखा है’ में देखा गया था. इसके बाद उन्होंने साल 2010 में जगमोहन मुंध्रा की फिल्म ‘चेस’ में एक्टिंग की, लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में छोटे-बड़े रोल किए, लेकिन असफलता ही हाथ आई. आदित्य राज ने यहां तक कि टीवी की दुनिया में भी कदम रखा, उन्होंने आशुतोष गोवारिकर के सीरियल ‘एवरेस्ट’ में एक्टिंग की. लेकिन वो भी फ्लॉप साबित हुआ. ऐसे में उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली और बिजनेस में हाथ आजमाया.

ट्रक लोडिंग का किया काम

आदित्य राज कपूर वेयर हाउस और ट्रक का बिजनेस करने के साथ-साथ एक कंस्ट्रक्शन हाउस के मालिक भी हैं. लेकिन इस बिजनेस को खड़ा करना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया था- 'फिल्मी करियर शुरू करने के कुछ सालों बाद मुझे मेरे गुरुजी मिले और सब कुछ बदल गया. मैंने पैसे जमा किए और बिजनेस शुरू किया. मैंने किराए पर वेयर हाउस और ट्रक खरीदे. कभी-कभी मेरे पास पैसे नहीं होते थे कि मैं ट्रक लोड करवा सकूं. तब मैंने उधार लिया. लोग कहते थे वो देखो शम्मी कपूर का बेटा ट्रक लोड कर रहा है लेकिन मैं खुश हूं, मैंने अपनी जिंदगी अपने हाथों से बनाई है.'  

ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस को जेल में बितानी पड़ी रातें, करियर से धोना पड़ा हाथ, फिर भी हैं करोड़ों की मालकिन

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Kapoor family photo Kapoor family Kapoor family Aditya Raj मनोरंजन न्यूज़ aditya raj kapoor aditya raj kapoor birthday
      
Advertisment