इस एक्ट्रेस को जेल में बितानी पड़ी रातें, करियर से धोना पड़ा हाथ, फिर भी हैं करोड़ों की मालकिन

Birthday Special: इस खबर में हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी लाइफ में काफी कुछ झेलना पड़ा है. चलिए आपको बताते हैं उनके बारे में.

Birthday Special: इस खबर में हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी लाइफ में काफी कुछ झेलना पड़ा है. चलिए आपको बताते हैं उनके बारे में.

author-image
Uma Sharma
New Update
birthday special rhea Chakraborty had to spend nights in jail lost her career but still she is owner

Birthday Special

Birthday Special: हम जिस एक्ट्रेस की बायत कर रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि रिया चक्रवर्ती हैं. जी हां, रिया चक्रवर्ती एक जाना-पहचाना नाम हैं, जिन्होंने ‘जलेबी’, ‘सोनाली केबल’ और ‘मेरे डैड की मारुति’ जैसी फिल्मों में काम किया है. हालांकि, रिया अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज़्यादा अपनी पर्सनल लाइफ और खासकर सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिश्ते को लेकर ज्यादा सुर्खियों में रहीं.

Advertisment

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद रिया विवादों में घिर गई थीं. उन पर ड्रग्स मामले में कई आरोप लगे, जिसके चलते उन्हें जेल भी जाना पड़ा. रिया ने 27 दिन जेल में बिताए, लेकिन बाद में कोर्ट से उन्हें राहत मिली और सभी आरोपों से बरी कर दिया गया. तो चलिए आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ बातें...

'विवादों के बाद करियर हो गया था खत्म'

आपको बता दें कि एक इंटरव्यू में बात करते हुए रिया ने अपने मुश्किल वक्त को याद करते हुए बताया था कि, 'मुझे एक्टिंग के ऑफर्स आना बंद हो गए थे. मेरा और मेरे भाई शौविक का करियर पूरी तरह ठप हो गया था. कोई भी कंपनी या प्रोडक्शन हाउस किसी ऐसे इंसान को काम नहीं देना चाहता जो मीडिया में निगेटिव कवरेज का हिस्सा रहा हो. शौविक को भी कॉर्पोरेट सेक्टर में नौकरी मिलना मुश्किल हो गया था.' हालांकि, इस मुश्किल घड़ी में रिया और शौविक ने हार नहीं मानी.

भाई के साथ शुरू किया बिजनेस, अब है करोड़ों की कंपनी

वहीं इन सबके बाद रिया और उनके भाई शौविक ने मिलकर एक स्ट्रीटवियर क्लोदिंग ब्रांड ‘Chapter 2’ की शुरुआत की, जो अब एक सफल बिजनेस बन चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस ब्रांड की मौजूदा वैल्यू 38 से 40 करोड़ रुपये के बीच है. हाल ही में रिया ने अपने ब्रांड का फिजिकल स्टोर लॉन्च किया, जिसमें कई बॉलीवुड सितारे भी पहुंचे थे. इस लॉन्च की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा रही.

MTV रोडीज में भी दिखीं रिया

वहीं रिया सिर्फ बिजनेस तक सीमित नहीं हैं. उन्होंने MTV रोडीज के एक सीजन में गैंग लीडर के रूप में भी काम किया है. यह उनके लिए एक तरह से कमबैक माना गया, जहां उन्होंने फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें: 'वो अपनी ही दुनिया में रहते हैं', सलमान खान को लेकर सोनाक्षी सिन्हा ने कही ये बात, अब हर तरफ हो रही चर्चा

हिंदी में मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Rhea Chakraborty Net Worth rhea chakraborty latest news Rhea Chakraborty Case Rhea Chakraborty Controversy rhea-chakraborty Rhea Chakraborty birthday birthday special
Advertisment