राजपाल यादव को ऑफर हुआ था 'टप्पू के पापा' का रोल, इन 4 एक्टर्स ने भी किया था रिजेक्ट

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टप्पू के पापा का रोल एक्टर दिलीप जोशी निभाते नजर आ रहे हैं. लेकिन उनसे पहले ये रोल 5 एक्ट्रस को ऑफर हुआ था.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टप्पू के पापा का रोल एक्टर दिलीप जोशी निभाते नजर आ रहे हैं. लेकिन उनसे पहले ये रोल 5 एक्ट्रस को ऑफर हुआ था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
taarak mehta

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) शो साल 2008 से दर्शकों की पसंद बना हुआ है. आज भी इसके दर्शक एक भी एपिसोड को मिस नहीं करते हैं. कॉमेडी पर बेस्ड इस शो के हर एक कैरेक्टर की अलग पहचान है और जेठालाल से लेकर बबीता जी, भिड़े, पोपटलाल और टप्पू सेना सभी की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. शो में जेठालाल यानी टप्पू के पापा का रोल एक्टर दिलीप जोशी निभाते नजर आ रहे हैं. लेकिन उनसे पहले ये रोल 5 एक्ट्रस को ऑफर हुआ था, लेकिन सभी ने इसे ठुकरा दिया था.

Advertisment

राजपाल यादव (Rajpal Yadav)

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम  राजपाल यादव का है. एक्टर को दिलीप जोशी से पहले जेठालाल का रोल ऑफर हुआ था. एक्टर की कॉमेडी देख उन्हें ये रोल दिया गया था, लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था.

कीकू शारदा (Kiku Sharda)

द इंडियन कपिल शो में लोगों को हंसाने वाले कीकू शारदा को भी जेठालाल का रोल ऑफर हुआ था. एक्टर ने शो की लॉन्ग टाइमिंग देख इसे करने से मना किया था. 

अली असगर (Ali Asgar) 

एक्टर अली असगर ने अपने करियर में सीरियस से लेकर कॉमेडी रोल भी निभाए हैं. अली को भी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टप्पू के पापा का रोल ऑफर हुआ था. लेकिन अपने वर्क कमिटमेंट के चलते वो इसे एक्सेप्ट नहीं कर पाए थे.

योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi)

भाबीजी घर पर हैं में हप्पू सिंह के रोल से फेमस हुए योगेश त्रिपाठी को दिलीप जोशी से पहले जेठालाल का रोल ऑफर हुआ था. एक्टर के भी कुछ वर्क कमिटमेंट थे, इसलिए उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था.

एहसान कुरैशी (Ahsaan Qureshi)

स्टैंड अप कॉमेडियन एहसान कुरैशी को द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज में देखा गया था. उनकी कॉमेडी को देखते हुए उन्हें जेठालाल का ऑफर मिला था. लेकिन उन्होंने भी इसे रिजेक्ट कर दिया था.

ये भी पढ़ें- 'मैं निर्वस्त्र हो गई', जब रिवीलिंग कपड़े देखकर सेट पर रोने लगी थी ये एक्ट्रेस, पति ने इस तरह संभाला

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news Kiku Sharda Ali Asgar latest news in Hindi Rajpal Yadav Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah TMKOC Dilip Joshi dilip joshi news dilip joshi
Advertisment