/newsnation/media/media_files/2025/08/14/bollywood-patriotic-films-2025-08-14-16-04-02.jpg)
Bollywood Patriotic Films Photograph: (Social Media)
Independence Day 2025: 15 अगस्त को देशभर में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. हर कोई इस दिन धूम-धाम से जश्न मनाता है. बॉलीवुड इंडस्ट्री की बात कें तो यहां देशभक्ति से जुड़ी कई फिल्में बनाई गई है, जो दर्शकों के दिलों पर राज करती है. लेकिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें एक्टर नहीं बल्कि हीरोइनों ने लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया और महिलाओं की सशक्तिकरण को दिखाया है. तो चलिए जानते हैं, उन फिल्मों के बारे में जिनमें हीरोइनों ने हीरो को मात दी है.
गुंजन सक्सेना: द कारगिल वॉर (Gunjan Saxena: The Kargil War)
गुंजन सक्सेना एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जो पहली महिला सैन्य पायलट थीं. इस फिल्म में लीड रोल में जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक महिला सामान्य धारणाओं को चुनौती देती हैं और मर्दों से आगे निकलती है. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
राजी (Raazi)
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म राजी राष्ट्रभक्ति, बलिदान, और एक महिला के साहस की कहानी हैस जो अपनी देश की रक्षा के लिए पाकिस्तान में गुप्त जासूस के रूप में काम करने जाती है. इसके लिए वो पाकिस्तानी सैन्य से शादी करती है. आलिया की एक्टिंग फिल्म जेंडर लाइन्स को पार करती है. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
नीरजा (Neerja)
साल 2016 में रिलीज हुई सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की फिल्म नीरजा जवान फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट की कहानी पर अधारित है. 23 साल की इस फ्लाइट अटेंडेंट ने हाईजैक्ड प्लेन में अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रियों को बचाया था. फिल्म में सोनम कपूर की एक्टिंग को काफी सराहना मिली थी. इसे आप जीओ हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
नाम शबाना (Naam Shabana)
तापसी पन्नू की फिल्म 'नाम शबाना' एक प्रेमी के हत्या की बदले की कहानी है. जिसमें तापसी भारत की खुफिया एजेंसी से जुड़कर अंतर्राष्ट्रीय वेपन डीलर को ट्रैक करने के मिशन पर निकल पड़ती है. ये फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है.
ये भी पढ़ें-मनोज कुमार की वो देशभक्ति फिल्म, जिसने 50 हफ्तों तक सिनेमाघरों में किया राज, कमाए थे करोड़ों रुपये
ये भी पढ़ें- 15 अगस्त का हफ्ता होगा एक्शन और सस्पेंस से भरा, OTT और थिएटर्स पर रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज